सार
Jalore : जिले में संचालित ग्राम सेवा सहकारी समितियों का निरीक्षण मार्च माह तक संपादित करने के निर्देश सीसीबी प्रबंध निदेशक ने कार्यकारी ऋण पर्यवेक्षक एवं शाखा प्रबंधक को दिए

विस्तार
जालोर । डिजिटल डेस्क | 5 सितम्बर | जिले में गत वर्ष मात्र 6 ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) का ही निरीक्षण हुआ, वही इस वित्तीय वर्ष में अभी तक एक भी ग्राम सेवा सहकारी समिति (Pacs) का निरीक्षण संपन्न नहीं होने पर केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) प्रबंध निदेशक (M.D.) ओमपालसिंह भाटी ने एक आदेश जारी कर जिले में संचालित ग्राम सेवा सहकारी समितियों का निरीक्षण मार्च माह तक संपादित करने के निर्देश कार्यकारी ऋण पर्यवेक्षक एवं शाखा प्रबंधक को दिए हैं ।
जारी आदेश के मुताबिक ग्राम सेवा सहकारी समितियों के साथ-साथ सीसीबी शाखाओं में निरीक्षण की समीक्षा प्रत्येक माह सहकारिता विभाग शासन सचिव द्वारा की जा रही है। जिसमें सहकारिता विभाग पंजीयक (Registrar) ने जिले की ग्राम सेवा सहकारी समितियों के निरीक्षण नहीं होने के विषय को गंभीरता लिया है।

 
								

 
                                             
                                             
                                            