सार
Jalore : राजस्थान बहुउद्देशीय सहकारी सोसायटी कर्मचारी यूनियन जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष बनने के पश्चात हनुमानसिंह राजावत का शाखा स्तर पर स्वागत कर उपस्थित व्यवस्थापकों ने कहा कि पैक्स कर्मियों के सुनहरे भविष्य के लिए राजावत रहेंगे प्रयासरत
विस्तार
जालोर । डिजिटल डेस्क | 4 दिसम्बर | प्रदेश में ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) का प्रदेश स्तर पर प्रतिनिधित्व करने के लिए एक नया यूनियन राजस्थान बहुउद्देशीय सहकारी सोसायटी कर्मचारी यूनियन जयपुर (RMCSEU) बनाया गया हैं, जिसमें हनुमानसिंह राजावत को प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई, श्री राजावत जालोर जिले आहोर पंचायत समिति अंतर्गत संचालित हरजी ग्राम सेवा सहकारी समिति (Pacs) में बतौर व्यवस्थापक के पद पर कार्यरत हैं, वही प्रदेश अध्यक्ष बनने के पश्चात आहोर ब्लॉक स्तर पर व्यवस्थापकों एवं सहायक व्यवस्थापकों द्वारा दी जालोर सैण्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक (CCB) शाखा आहोर परिसर में राजावत के सम्मान के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें राजावत का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया । इस दौरान अपने संबोधन में राजावत ने आहोर ब्लॉक स्तर की लंबित मांगों के निराकरण के साथ प्रदेश स्तर पर पैक्स कर्मियों की लंबित मांगो के निराकरण की बात कही, उन्होने कहा कि केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) एवं ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) के मध्य बढ़ते असंतुलन को लेकर अपेक्स बैंक (Apex Bank) की ओर से एक कमेटी बनाई गई, उसकी चार बार बैठक होने के बावजुद आज दिन तक रिपोर्ट जारी नहीं की गई है। जिसकी रिपोर्ट जारी करवाकर समितियों में अनर्गल लगाए गए एरियर ब्याज को रिवर्स करवाना यूनियन की प्राथमिकता रहेंगी । ताकि समितियों में बढ़ रहें असंतुलन को कम किया जा सकें, जिससे समिति को लाभप्रदता बढ़ने की संभावना बढ़ जाएं और समिति कार्मिकों वेतन नहीं मिलने की मांग का निराकरण किया जा सकें । इस दौरान अन्य व्यवस्थापकों ने राजावत की बात का समर्थन कर असंतुलन के लिए बनी कमेटी की रिपोर्ट जारी करवाने की मांग दोहराई है।
1 करोड़ से अधिक का असंतुलन
अपेक्स बैंक की ओर से सीसीबी एवं पैक्स के मध्य बढ़ते असंतुलन को नियत्रिंत करने के लिए एक राज्य स्तरीय कमेटी का गठन किया गया, जिसकी अपेक्स बैंक में बकायदा चार बैठक हुई और इस दौरान कमेटी सदस्यों की ओर से जालोर सीसीबी के आहोर क्षेत्र की ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर लगाए गए डेढ़ करोड़ के एरियर ब्याज से कमेटी को अवगत कराने के बावजुद आज दिन तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई हैं । जिस पर रोष व्यक्त करते हुए उपस्थित व्यवस्थापकों ने कमेटी की रिपोर्ट को जारी करवाने की मांग यूनियन प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष रखने पर राजावत ने इस मांग पर यूनियन की ओर से निस्तारण की पुरजोर कोशिश करने की बात कही ।
समर्थन मूल्य खरीद में भुगतान की मांग
जिले में कई ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा कोरोना काल मे एमएसपी पर जिंस खरीद का कार्य किया गया था, जिसमें समर्थन मूल्य पर खरीद के पश्चात समितियां का बकाया कमीशन नहीं देने की समस्या प्रदेश अध्यक्ष के संज्ञान में लाने पर राजावत ने कहा कि जिन समितियों में समर्थन मूल्य खरीद की राशि बकाया हैं, उनकी सूची उन्हें उपलब्ध करवाई जाएं, ताकि उनके बकाया राशि के भुगतान के लिए यूनियन की ओर से कवायद की जा सकें ।
व्यवस्थापकों ने कहा पैक्स कर्मियों के सुनहरे भविष्य के लिए राजावत रहेंगे प्रयासरत
हनुमानसिंह राजावत के सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त व्यवस्थापक कैलाश दवे, तेजसिंह राजपुरोहित, नरपत खां शेख भंवरु खां, विनोद सिह राजपुरोहित, सावलसिह बालोत, प्रेमसिह, अजीतसिह, नारायणराम मीणा और यूनियन ब्लॉक अध्यक्ष खेतपालसिह बालोत आदि ने श्री राजावत का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया, साथ ही उन्होने कहा कि प्रदेश स्तर पर पैक्स कर्मियों की मांगों के निराकरण के लिए राजावत पुरजोर कोशिश कर प्रदेश में पैक्स कर्मियों के सुनहरे भविष्य के लिए प्रयासरत रहेंगे ।