
जालोर । डिजिटल | डेस्क | जिले में पैक्स कंप्यूटराइजेशन योजना के तहत NET DTC से शेष रही 68 ग्राम सेवा सहकारी समिति (PACS) की ऑडिट के लिए आवश्यक रिकॉर्ड पूर्ण करवाने के लिए विशेष लेखा परीक्षक सहकारी समितियां जालोर ने प्रबंध निदेशक केंद्रीय सहकारी बैंक जालोर (JCCB) को पत्र लिखा हैं, जिसमें बताया गया कि संयुक्त मुख्य अंकेक्षण (जनरल) सहकारी समितियां जयपुर द्वारा ऑडिट से शेष 68 सहकारी समितियां की ऑडिट प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए गए हैं, जबकि व्यवस्थापकों से संपर्क करने पर पाया गया कि समिति के अंतिम लेखे, संबंधित विवरणियां एवं बैंक मिलान पत्र एवं आवश्यक रिकार्ड अब तक तैयार नहीं हो पाए हैं, जिससे ऑडिट के कार्य में विलंब हो रहा हैं।

 
								

 
                                             
                                             
                                            