किसानों को मुहैया कराया जा रहा अल्पकालीन फसली ऋण

चान्दुर समिति स्तर पर ऋण वितरण कार्य करते हुए समिति व्यवस्थापक तलकाराम

जालोर । डिजिटल डेस्क | 29 जून | केन्द्रीय सहकारी बैंक (CCB) की जसंवतपुरा एव रामसीन शाखा अंतर्गत संचालित ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) द्वारा समिति कार्यक्षेत्र के ऋणी किसान सदस्यों को खरीफ सीजन में अल्पकालीन फसली सहकारी ऋण (Crop Loan) मुहैया कराने के, अलावा गत रबी सीजन के दौरान वितरित ऋण की वसूली का कार्य अनवरत किया जा रहा हैं, साथ ही, अपेक्स बैंक एवं सीसीबी से प्रदत्त निर्देशानुसार किसानों की साख सीमा का नवीनीकरण करने के पश्चात ऋण वितरण किया जा रहा हैं |

फसली सहकारी ऋण पोर्टल से प्राप्त जानकारी के मुताबिक चान्दुर ग्राम सेवा सहकारी समिति की ओर से 563 किसानों को 2 करोड़ 34 लाख का ऋण वितरित किया गया हैं, इसी तरह जसवंतपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा 288 किसानों को 90 लाख, सिकवाड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति की ओर से 389 किसानों को 1 करोड़ 42 लाख, सावीदर ग्राम सेवा सहकारी समिति की ओर से 489 किसानों को 1 करोड़ 89 लाख रुपए का ऋण वितरित किया गया हैं ।

error: Content is protected !!