वार्ता के पश्चात धरना समाप्त

बाड़मेर । डिजिटल डेस्क | 25 जून | जिले में केन्द्रीय सहकारी बैंक (CCB) प्रधान कार्यालय के आगे भीषण गर्मी में सहकारी समितियां व्यवस्थापक यूनियन यूनिट बाड़मेर के बैनर तले चल रहा अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया हैं, यूनियन महासचिव भंवराराम चौधरी ने बताया कि दी बाड़मेर सैण्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक अनिल विश्नोई एवं अधिशासी अधिकारी हरीराम पूनिया के साथ यूनियन जिला अध्यक्ष रायमलराम नेहरा की मौजूदगी में हुई वार्ता के पश्चात 18 जून को ज्ञापन के जरिए रखी गई छह सूत्री मांगों में से एक को छोड़कर बाकि पर सहमति बनने पर धरना समाप्त कर दिया गया, वही, यूनियन की पूर्व की भांति ग्राम सेवा सहकारी समितियों को 15 लाख रुपए की राशि अग्रीम दिए जाने की मांग को लेकर प्रबंध निदेशक ने उच्च अधिकारियों से वार्ता कर निस्तारित करवाने का आश्वासन दिया । इस दौरान समिति व्यवस्थापक हेमसिंह राठौड़, डूंगर बाना, जेठाराम भादू, हनुमानाराम चौधरी, हरीराम चौधरी, कानाराम, हरीश सोलंकी, भागीरथराम विश्नोई, नरपतसिंह गोदारा, मदनसिंह सोढ़ा, भेरसिंह बेरड़, चैनाराम हुड्डा, लक्ष्मणसिंह सहित जिलेभर के व्यवस्थापक एवं सहायक व्यवस्थापक उपस्थित थे,

यह भी पढ़ें – छह सूत्री मांगों का 24 जून तक निस्तारण नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरना

error: Content is protected !!