4 प्रतिशत ब्याज अनुदान राशि का हुआ आंवटन

File Photo

जालोर । डिजिटल डेस्क | 4 जून |  जिले में वित्तीय वर्ष 2022-23 में ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) के माध्यम से किसानों को वितरित डेढ़ लाख रुपए तक के अल्पकालीन फसली ऋणों (Short term Crop Loan) के क्रम मे, 1 सितम्बर 2022 से 31 दिसबंर 2022 तक किसानों से प्राप्त वसूली पर राज्य सरकार (State Government) द्वारा देय 4 प्रतिशत ब्याज अनुदान की राशि का आंवटन कर दिया गया हैं, केन्द्रीय सहकारी बैंक (CCB) की ओर से इस संबंध में जारी आदेश के मुताबिक, सीसीबी की शाखाओं द्वारा 5 करोड़ 91 लाख रुपए दावें शीर्ष बैंक को भेजने के पश्चात शीर्ष बैंक की ओर से 71.28 प्रतिशत राशि स्वीकृत करने उपरांत सीसीबी बैंक प्रबंधन ने 3 करोड़ 62 रुपए की राशि संबंधित शाखाओं को आंवटन कर निर्देश दिए कि 4 प्रतिशत ब्याज अनुदान में से 2 प्रतिशत राशि interest recievable मद में जमा करने एवं 2 प्रतिशत राशि संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समितियों के बचत खातों में जमा की जाए |

error: Content is protected !!