अवधिपार ऋण वसूली को लेकर निर्देश जारी

सार

Barmer News : केन्द्रीय सहकारी बैंक की धौरीमन्ना शाखा अंतर्गत ग्राम सेवा सहकारी समितियों में अवधिपार ऋण वसूली को लेकर ऋण पर्यवेक्षक भागीरथराम विश्नोई ने जारी किए निर्देश

विस्तार

बाड़मेर । डिजिटल डेस्क | 2 जून | केन्द्रीय सहकारी बैंक (CCB) की धौरीमन्ना शाखा अंतर्गत ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) में पिछले समय का बकाया अवधिपार ऋणों की वसूली करने के निर्देश ऋण पर्यवेक्षक भागीरथराम विश्नोई की ओर से जारी किए हैं, जिसमें समस्त व्यवस्थापकों को समयावधी में समितिवार अवधिपार ऋणों की आउटस्टैंडिंग जारी कर वसूली करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं, दरअसल, शाखा अंतर्गत संचालित 40 सहकारी समितियों में पिछले समय का 10 करोड़ से अधिक का अवधिपार ऋण बकाया चल रहा हैं, जिसमें सर्वाधिक पुरावा सहकारी समिति में 82 लाख एवं सबसे कम भीलो की ढाणी कल्ला सहकारी समिति में 27 हजार की राशि बकाया चल रही है।

सीसीबी बैंक प्रबंधन की निरंतर मॉनिटरिंग

गत दिनों केन्द्रीय सहकारी बैंक अधिशासी अधिकारी की ओर से सहकारी संस्थाओं की साख या छवि जनमानस में सुधारने के लिए सुशासन के सिद्धान्तों व सहकारिता के मूल ध्येय के साथ कार्यप्रणाली को लागू करने के क्रम में एक आदेश जारी किया गया था, जिसमें सहकारी समितियों को कार्यालय समय पर खोलने एवं कार्य में लापरवाही नहीं बरतने के दिशा-निर्देश दिए गए थे ।

error: Content is protected !!