राजस्थान प्रदेश बैंक एम्प्लाइज यूनियन के नेताओं ने अस्पताल पहुंचकर घायल कैशियर नरेंद्र सिंह की जानी कुशलक्षेम

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 1 मार्च | बीते दिनों राजधानी के झोटवाड़ा स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में लूट की घटना को असफल करने वाले बैंक के कैशियर नरेन्द्र सिंह शेखावत का इलाज जयपुर के मणिपाल अस्पताल में चल रहा है। शुक्रवार को राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाइज यूनियन (RPBEU) के नेताओं ने मणिपाल अस्पताल में पंजाब नेशनल बैंक के कैशियर नरेन्द्रसिंह शेखावत से मुलाकात कर न केवल कुशलक्षेम पूछा बल्कि बैंक, सरकार एवं संगठन स्तर से हर संभव मदद का भरोसा भी दिया। वही, बैंक कर्मचारी नेता महेश मिश्रा ने श्री शेखावत की इस बहादुरी पर पीएनबी बैंक प्रबंधन स्तर से पदोन्नति दी जाने की बात रखी । इस दौरान उप महासचिव सूरजभान सिंह आमेरा ने केंद्र व राज्य सरकार स्तर से नरेन्द्रसिंह की बहादुरी के लिए पुरस्कार से सम्मानित करने की मांग रखते हुए कहा कि नरेन्द्रसिंह सिंह शेखावत की हिम्मत व साहस ने आमजन को प्रभावित किया है। उन्होने कहा कि नरेन्द्र सिंह ने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए बहादुरी और कर्तव्यनिष्ठता से समाज में आदर्श स्थापित करने वाला नजीर पेश किया है । इस दौरान यूनियन चेयरमैन आर जी शर्मा, महासचिव महेश मिश्रा, उपमहासचिव सूरजभानसिंह आमेरा, सचिव महेश शर्मा सहित आरटीडीसी के पूर्व चेयरमैन धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ मौजूद रहें ।

MKM News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और twitter पर फॉलो करे

error: Content is protected !!