सामान्य चिकित्सालय जालोर की राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक सम्पन्न

जालोर 1 मार्च। सामान्य चिकित्सालय जालोर की राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक जिला कलक्टर पूजा पार्थ की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी की गत बैठक में अनुमोदित कार्य प्रस्तावों की प्रगति के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। सामान्य चिकित्सालय जालोर में आर.ओ.वॉटर मशीन के रख-रखाव, छत की मरम्मत, फर्श टाईल्स संबंधी कार्य, टीन शेड लगवाने, कचरा पात्र व ट्रोली की व्यवस्था को लेकर प्रगतिरत कार्यों की प्रमुख चिकित्सा अधिकारी से विस्तार से जानकारी ली गई।  बैठक में जिला कलक्टर पूजा पार्थ सामान्य चिकित्सालय जालोर के परिसर में सीसीटीवी कैंमरों के रख-रखाव  तथा नवीन कैमरों के इंस्टॉलेशन कार्य को नियत समय पर पूर्ण करने को लेकर निर्देशित किया गया। बैठक में जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक भवन विस्तार, सीवरेज लाईन वर्क करवाने, रंग-रोगन तथा मरम्मत की आवश्यकता वाले कार्यों, नर्सिंग स्टूडेंट के लिए परिवहन व्यवस्था, नैत्र जांच के लिए आवश्यक सुविधाओं सहित विभिन्न नवीन प्रस्तावों को लेकर समिति के सदस्यों के साथ विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीणा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. पूनम टांक सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
error: Content is protected !!