
बाड़मेर । डिजिटल डेस्क I 1 अगस्त I राज्य सरकार की ओर से किसानों को उचित दरों पर कृषि यंत्र किराए पर उपलब्ध कराने के लिए जीएसएस और केवीएसएस में कस्टम हायरिंग केन्द्र स्िापित किए जा रहें है। जिसके क्रम में जिले की छीत्तर का पार ग्राम सेवा सहकारी समिति में कस्टम हायरिंग योजना के तहत आज टैक्ट्रर एवं अन्य कृषि उपकरणों की खरीद की गई है। समिति व्यवस्थापक शेराराम भाटिया ने बताया कि कस्टम हायरिंग योजना में छीत्तर का पार जीएसएस में स्वीकृत केंद्र के माध्यम से किसानों को बाजार दर से कम मूल्य पर कृषि यंत्रों की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इस दौरान समिति अध्यक्ष मोहनलाल गोदारा, सीसीबी प्रबंध निदेशक जितेन्द्र कुमार गोदारा, अधिशाषी अधिकारी हरीराम पूनिया व बीसीसीबी वरिष्ठ प्रबंधक अमराराम चौधरी मौजूद थे।


