सहकारी बैंक कर्मियों का 16वां वेतन समझौता शीघ्र लागू हो – आमेरा

  • सहकारी बैंको में कार्मिको की भारी कमी रिक्त पदो पर भर्ती की माँग
कोऑपरेटिव बैंक एम्पलॉइज यूनियन का वार्षिक अधिवेशन संपन्न

बाड़मेर । डिजिटल डेस्क I 6 फ़रवरी I ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक एम्पलाइज यूनियन व ऑफिसर्स एसोसिएशन जिला इकाई बाड़मेर का वार्षिक अधिवेशन होटल कलिंगा पैलेस बाड़मेर में संपन्न हुआ। अधिवेशन में एसोसिएशन अध्यक्ष अमराराम चौधरी द्वारा संगठनात्मक गतिविधियों का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कार्मिकों की मांगों से अवगत करवाया।
अधिवेशन को ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक एम्पलाइज यूनियन व ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रांतीय महासचिव सहकार नेता सूरजभान सिंह आमेरा ने संबोधित करते हुए कार्मिकों को संगठित व अनुशासित रहकर जागरूकता के साथ बैंक के प्रति समर्पण का भाव रखते हुए कार्य करने का आह्वान किया। आमेरा ने भारत सरकार द्वारा बैंकों का निजीकरण व श्रम कानूनों को कमजोर करने पर विरोध व्यक्त किया । आमेरा ने अधिवेशन में राजस्थान सरकार व सहकारी विभाग से राज्य के सहकारी बैंक कर्मचारियों व अधिकारियों के जनवरी 2019 से लंबित 16 वें वेतन समझौते के माँग पत्र पर वार्ता शुरू कर वेतन स्मझौता को शीघ्र लागू करने, बैंकिंग सहायक वर्ग की वेतन विसंगतियों को दूर करने, महिला चाइल्ड केयर लिव सुविधा अन्य भत्तों व सुविधाओं में बढ़ोतरी को लागू करने की मांग की गई , उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी सहकारी बैंको में कर्मचारियो व अधिकारियों की भारी कमी से बैंकिंग व फ़सली ऋण वितरण कार्य बाधित हो रहा है जिसके समाधान के लिए सभी रिक्त पदो पर शीघ्र भर्ती करने की जरूरत है, लम्बे समय से संविदा व बाहरी एजेंसी के माध्यम से कार्यरत संविदा कर्मियों को रिक्त पदो पर नियमित किए जाने की माँग की गई ।

सहकार नेता आमेरा ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से राज्य के सहकारी बैंक कर्मियों को सामाजिक सुरक्षा के लिए सेवा निवर्ती पर ओल्ड पेंशन स्कीम ओपीएस सुविधा लागू किए जाने की माँग की गई । कार्यक्रम के प्रारंभ में सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा का साफा पहनाकर सभी कर्मियों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । ऑफिसर्स एसोसिएशन के सचिव नारायण प्रजापत व यूनियन की अध्यक्षा श्रीमती प्रिया शर्मा ने सभी को संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने का आह्वान किया। अधिवेशन को अंकेक्षक वीरेंद्र सिंह शेखावत, उपाध्यक्ष नारायणपुरी स्वामी, राजेश मीणा, कोषाअध्यक्ष राकेश मीणा, देववृत विश्नोई, दिनेश बंशल, भंवर सिंह कोटेसा, चन्द्र शेखर, जगदीप चौधरी आदि ने संबोधित किया। सहकारी बैंक कर्मियों के सम्मेलन में जोधपुर व जैसलमेर जिले से भी सहकारी बैंको के प्रतिनिधियों सहित बाड़मेर जिले के सभी कर्मियों व महिला कर्मियों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया । वही, कार्यक्रम का संचालन प्रिया शर्मा व आरती गोयल द्वारा किया गया

error: Content is protected !!