
अन्य बैंकों के स्थान पर सहकारी बैंकों में सहकारी संस्थाओं के खाते व जमाएँ रखने की उठी मांग
सार Rajasthan : प्रदेश की सहकारी संस्थाओं और सहकारी विभाग के नेहरू सहकार भवन सहित अन्य कार्यालयों में कार्यरत कार्मिकों व अधिकारियों के वेतन खातों का अन्य बैंकों में हो रहा संधारण, जुझारू सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा ने “सहकारिता में सहकार” के तहत समस्त खाते व जमाएँ सहकारी बैंकों में संधारण को लेकर उठाई मांग…