सार
Udaipur : सीसीबी में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां खण्ड उदयपुर श्रीमती गुंजन चौबे ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में पैक्स का दायरा बढ़ाने के लिए सहकारिता मंत्रालय ने कई योजनाएं शुरु की है, समिति व्यवस्थापको को उन सभी योजनाओं का लाभ उठाकर स्वयं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ठोस प्रयास करने चाहिए

विस्तार
उदयपुर । डिजिटल डेस्क | 16 मई | ‘‘पैक्स-लैम्पस त्रिस्तरीय सहकारी ऋण संरचना की अंतिम कड़ी हैं’’ जिसे सहकार से समृद्धि अभियान के तहत वित्तीय रुप से सक्षम बनाने के लिए सरकार एवं सहकारिता विभाग प्रतिबद्ध हैं, यह बात उदयपुर केंद्रीय सहकारी बैंक प्रबंध निदेशक अनिमेष पुरोहित ने कही । दरअसल आज उदयपुर जिले के प्रतापनगर स्थित केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रधान कार्यालय सभागार में सीसीबी के अधीन संचालित पैक्स-लैम्पस व्यवस्थापकों के लिए कॉमन सर्विस सेन्टर की विभिन्न सेवाओं पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसे संबोधित करते हुए प्रबंध निदेशक अनिमेष पुरोहित ने कहा कि सीएससी के माध्यम से सहकारी समितियां 300 से अधिक सेवाऐं प्रदान कर अपनी आय में बढोत्तरी कर सकती हैं।
वही कार्यक्रम में अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां खण्ड उदयपुर श्रीमती गुंजन चौबे ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में पैक्स का दायरा बहुत बढ़ गया है। सहकारिता मंत्रालय ने पैक्स-लेम्प्स को मजबूत करने के लिए कई योजनाएं शुरु की है, समिति व्यवस्थापको को उन सभी योजनाओं का लाभ उठाकर स्वयं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ठोस प्रयास करने चाहिए
इसके अलावा क्षेत्रीय अंकक्षेक अधिकारी आशुतोष भट्ट, बैंक के कम्प्यूटर प्रोग्रामर हितेश पांचाल, उदयपुर जिले के सीएससी कोर्डिनेटर श्री हितेश पारीक एवं अधिशाषी अधिकारी डॉ मेहजबीन बानों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया । इस दौरान डॉ धर्मेश मोटवानी सहित उदयपुर, सलुम्बर, राजसमन्द तथा धरियावद क्षेत्र के 70 से अधिक पैक्स-लैम्पस व्यवस्थापक एवं बैंक कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे ।