उदयपुर खंड के केंद्रीय सहकारी बैंकों के बिजनेस पेरामीटर्स की संपन्न हुई समीक्षा बैठक

सार

Udaipur : सहकारिता विभाग के उदयपुर खंड अंतर्गत संचालित केंद्रीय सहकारी बैंकों के बिजनेस पेरामीटर्स की समीक्षा करते हुए राजस्थान राज्य सहकारी बैंक प्रबंध निदेशक संजय पाठक ने एन.पी.ए. राशि को न्यूनतम करने के साथ अल्पकालीन फसली ऋण व्यवसाय के अतिरिक्त दीर्घकालीन कृषि एवं अकृषि ऋण वितरित कार्य के लिए उपस्थित विभागीय अधिकारियों को किया प्रेरित

समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित विभागीय अधिकारी (Mkm News Udaipur)

विस्तार 

उदयपुर । डिजिटल डेस्क | 25 अप्रैल | केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) उदयपुर के प्रतापनगर स्थित प्रधान कार्यालय सभागार में आज उदयपुर संभाग के सभी केंद्रीय सहकारी बैंको एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (RSCB) प्रबंध निदेशक (MD) संजय पाठक की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें संभाग के सभी केंद्रीय सहकारी बैंकों के बिजनेस पेरामीटर्स की समीक्षा करते हुए शीर्ष सहकारी बैंक प्रबंध निदेशक पाठक ने एन.पी.ए. राशि को न्यूनतम करने के साथ अल्पकालीन फसली ऋण के अतिरिक्त दीर्घकालीन कृषि एवं अकृषि ऋण वितरित करने के लिए प्रेरित किया ।

बैठक में प्रबंध निदेशक पाठक ने कहा कि “अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष (IYC2025)”के दौरान सहकार से समृद्धि की सभी 54 पहलों पर विभाग की सभी संस्थाओ को कार्ययोजना बना कर कार्य करना चाहिये। उन्होने बजट घोषणा के अन्तर्गत गोदाम निर्माण करवाकर समितियों की भंडारण क्षमता में वृद्धि करने के साथ व्यवस्थापको को अन्य व्यवसायों अपना कर समिति की वित्तय सक्ष्मता को सुदृढ करने के लिये प्रेरित किया । साथ ही, पाठक ने पैक्स कंप्यूटराइजेशन योजना पर चर्चा करते हुए Go-Live से शेष रही सभी समितियों को इसी माह के अंत तक Go-Live करने हेतु निर्देशित किया। इसके अलावा Go-Live हो चूकी पैक्स में नियमित रूप से वाउचर प्रविष्ठि तथा डे-एण्ड करते हुए सिस्टम ऑडिट को बढावा देने के लिये कार्य योजना बनाने के लिए निर्देशित किया है।

सीसीबी प्रधान कार्यालय के बाहर एक शीतल जल प्याउ का उद्घाटन करते हुए RSCB प्रबंध निदेशक संजय पाठक एवं अतिरिक्त रजिस्ट्रार श्रीमती गुंजन चौबे (Mkm News Udaipur)

वही क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी आशुतोष भट्ट द्वारा संभाग की पैक्स की ऑडिट की अद्यतन प्रगति से शीर्ष सहकारी बैंक प्रबंध निदेशक को अवगत कराने पर संतोष जाहिर कर वर्ष 2024-25 की ऑडिट नियमानुसार प्रस्ताव लेने के लिए सुझाव दिया । इससे पूर्व “अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष (IYC2025)” के मद्देनजर उदयपुर सीसीबी प्रधान कार्यालय के बाहर एक शीतल जल प्याउ का उद्घाटन राजस्थान राज्य सहकारी बैंक प्रबंध निदेशक संजय पाठक एवं अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां उदयपुर श्रीमती गुंजन चौबे ने कर, कहा कि सीसीबी ने प्याउ की स्थापना कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाने का परिचय दिया हैं । इस दौरान उदयपुर संभाग के सभी सहकारी बैंकों के प्रबंध निदेशक, उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, विशेष लेखा परीक्षक एवं डेयरी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1 लाख रुपए के सांकेतिक चैक प्रदान करते हुए RSCB प्रबंध निदेशक संजय पाठक एवं अतिरिक्त रजिस्ट्रार श्रीमती गुंजन चौबे (Mkm News Udaipur)

4 पैक्स को किया सम्मानित

समीक्षा बैठक दौरान उदयपुर सीसीबी कार्यक्षेत्र की चार पैक्स को पैक्स कंप्यूटराईजेशन योजना में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, तीन पैक्स को माइक्रो ए.टी.एम का वितरण करने के अलावा राज्य सरकार की गोपाल क्रेडिट कार्ड याजना के तहत 1 लाख रुपए के सांकेतिक चैक पात्र गोपालकों को प्रदान किए गए ।

error: Content is protected !!