छापरा में महिलाओं हेतु एक दिवसीय सहकारी सदस्यता एवं वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन

सार 

Udaipur : शिविर के माध्यम से 53 महिलाओं ने समिति की सदस्यता के लिए आवेदन किया गया एवं संयुक्त देयता समूह में जुडने की सहमति प्रदान की

विस्तार 

उदयपुर । डिजिटल डेस्क | 4 अक्टूबर | जिले में नान्दवेल ग्राम पंचायत के छापरा गांव में सीसीबी उदयपुर द्वारा नाबार्ड के क्षेत्रीय कार्यालय और हनुमान वन विकास समिति साकरोदा के सहयोग से एक दिवसीय सहकारी सदस्यता एवं वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें हनुमान वन विकास समिति के दुलेराम ने सभी महिलाओं को समिति के सदस्य बनने एवं राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया। साथ ही, वार्ड पंच हीरालाल गायरी ने ग्रामीणो को उपरोक्त राज्य सरकार की लाभप्रद योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए शिविर आयोजन करने पर केन्द्रीय सहकारी बैंक उदयपुर, नाबार्ड और हनुमान वन विकास समिति साकरोदा के प्रति आभार व्यक्त किया।

वही इस शिविर के माध्यम से 53 महिलाओं ने समिति की सदस्यता के लिए आवेदन किया गया एवं संयुक्त देयता समूह में जुडने की सहमति प्रदान की गई। इस दौरान सीसीबी एमडी डॉ. मेहजबीन बानो, सीसीबी वरिष्ठ प्रबन्धक (ऋण) विशाल जैन, सीसीबी शाखा गिर्वा से जयप्रकाश जीनगर, हनुमान वन विकास समिति से दुलेराम, शम्भुलाल, छापरा गाँव के वार्ड पंच हीरालाल गायरी, किशनलाल गमेती, सहित ग्रामीण क्षेत्र छापरा, राजपुरा, नान्दवेल की कुल 78 महिलाओं द्वारा कार्यक्रम में भाग लिया गया।

error: Content is protected !!