डूंगरपुर, 08 फरवरी I जिले में पूर्व में शेष रही एवं रिक्त हुई 21 उचित मूल्य दुकानों की विज्ञप्ति जारी की गई है।
जिला रसद अधिकारी विपिन जैन ने बताया कि तहसील झौंथरी में बिलपण (एसटी), पोहरी पटेलण (एसटी), बिछीवाड़ा तहसील में मेवाड़ा-ाा (एसटी), तहसील सीमलवाड़ा में रामसौरजुना (महिला अनारक्षित), बांकड़ा-ाा (अनारक्षित), मेदला (अनारक्षित), बैडसा-ा (अनारक्षित), बैडसा-ाा (महिला एसटी), तहसील सागवाड़ा में पाडवा गामड़ा चारणिया (महिला अनारक्षित), पादरा (अनारक्षित), नगरपालिका सागवाड़ा वार्ड नंबर 10, 23 (अनारक्षित), लिम्बोडबड़ी (एसटी), सेलोता रावण (महिला अनारक्षित), डंूगरपुर तहसील नगर परिषद डंूगरपुर वार्ड संख्या 16 (अनारक्षित), बोरी (अनारक्षित), पालवड़ा (अनारक्षित), तहसील दोवड़ा फलोज-ा (महिला अनारक्षित), कहारी बी (एसटी), तहसील गलियाकोट रातडिया (एसटी), बाबा की बार-ाा (महिला एसटी), गलियाकोट-ााा (महिला एसटी) हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवेदन जिला रसद कार्यालय डूंगरपुर में जमा कराने की अंतिम तिथि 5 मार्च 2023 कार्यालय समय तक है।
कौन कर सकता है आवेदन:-
कोई भी आवेदनकर्ता जिसकी उम्र 21 से 45 वर्ष है, जिला रसद कार्यालय डूंगरपुर में 100 रूपयें का पोस्टल आर्डर जमा करवाकर कार्य दिवस में कार्यालय समय में आवेदन प्राप्त कर सकता है। उचित मूल्य दुकानों के विस्तृत दिशा-निर्देशों की जानकारी खाद्य विभाग की वेबसाइट फूडडॉटराजस्थानडॉटगर्वमेंटडॉटइन पर देखी जा सकती है।