राशन की दुकानों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी तक

Ration Shop File Image
Demo Photo

चित्तौड़गढ़, 22 फरवरी। जिले में पूर्व विज्ञप्ति से शेष रही 23 उचित मूल्य की दुकानों के आवंटन के लिए 28 फरवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं । जिला रसद अधिकारी सुनील कुमार घोडेला ने बताया कि कोई भी आवेदनकर्ता जिसकी उम्र 21-45 वर्ष हैं, जिला रसद कार्यालय चित्तौड़गढ़ में 100 रुपए का पोस्टल ऑर्डर जमा करवाकर आवेदन प्राप्त कर सकता हैं। आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 28 फरवरी हैं।
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि तहसील चित्तौड़गढ़ में वार्ड नं. 14 (महिला), सेंती, अभयपुर, घोसुण्डी (महिला), घटियावली, देवरी, नगरी ; तहसील बेगूं में बरनियास (महिला), मोतीपुरा; तहसील गंगरार में गंगरार, करतियास (महिला), कुवालिया; तहसील डूंगला में मोरवन, किशनकरेरी (महिला); तहसील रावतभाटा में बोराव; तहसील राशमी में रूद; तहसील बड़ीसादड़ी में बाहेड़ा, पारसोली (महिला); तहसील भदेसर में आक्या, गरदना (महिला); तहसील भोपालसागर में ताणा (महिला), जाशमा, तहसील कपासन में वार्ड नं. 02 हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
उचित मूल्य दुकानों के विस्तृत दिशा निर्देश की जानकारी खाद्य विभाग की वेबसाईट food.raj.nic.in पर देखी जा सकती हैं।
error: Content is protected !!