उदयपुर सीसीबी में सहकार गैलेरी एवं सहकारी उत्पाद प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

सार 

Udaipur : सीसीबी में बनी सहकार गैलेरी में CCB की स्थापना वर्ष 1956 से लेकर वर्तमान समय तक हुये आयोजनों एवं मुख्य योजनाओं का तस्वीरो, बैनर, पोस्टर एवं स्टैण्डी के माध्यम से किया गया प्रदर्शन तथा सहकारी उत्पाद प्रदर्शनी में उदयपुर जिले की विभिन्न सहकारी संस्थाओं, ग्राम सेवा सहकारी समितियों, राजीविका समूहों एवं एनजीओ द्वारा अपने उत्पादो का किया गया प्रदर्शन

सहकार गैलेरी एवं सहकारी उत्पाद प्रदर्शनी का उद्घाटन (Mkm News Udaipur)

विस्तार 

उदयपुर । डिजिटल डेस्क | 3 जुलाई | अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस एवं केन्द्रीय सहकारिता मंत्रालय के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में प्रतापनगर स्थित उदयपुर केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) में सहकार गैलेरी (Sahakar Gallery) और सहकारी उत्पाद प्रदर्शनी का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी (BJP) सहकारिता प्रकोष्ट राजस्थान के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर तथा उदयपुर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष डालचन्द डांगी द्वारा किया गया ।

उसके पश्चात सहकार गैलेरी का अवलोकन करते हुए प्रमोद सामर ने कहा कि सहकार गैलेरी केन्द्र सरकार की फलैगशिप योजना सहकार से समृद्धि को जनमानस तक पहुँचाने में सहायक होगी। साथ ही, सहकार गैलेरी में प्रदर्शित ग्राम सेवा सहकारी समितियों की सफलता की कहानियों की भी भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुये अन्य समितियो को भी इसी दक्षता के साथ कार्य करने के लिये प्रेरित किया।

दरअसल, उदयपुर सीसीबी में बनी सहकार गैलेरी में सीसीबी की स्थापना वर्ष 1956 से लेकर वर्तमान समय तक हुये आयोजनों एवं मुख्य योजनाओं का तस्वीरो, बैनर, पोस्टर एवं स्टैण्डी के माध्यम से प्रदर्शन किया गया तथा सहकारी विभाग की अन्य संस्थाओं यथा उपभोक्ता भण्डार, डेयरी, अरबन बैंक्स एवं विभागीय उपलब्धियों को भी कोलाज एवं बैनर के माध्यम से दर्शाया गया हैं ।

इसके अलावा सहकारी उत्पाद प्रदर्शनी में उदयपुर जिले की विभिन्न सहकारी संस्थाओं, राजीविका समूहों, ग्राम सेवा सहकारी समितियों एवं एनजीओ द्वारा अपने उत्पादो का प्रदर्शन किया। जिसमें, सरस डेयरी द्वारा दुग्ध निर्मित उत्पाद, उदयपुर सहकारी उपभोक्ता थोक भण्डार द्वारा विभिन्न दालो एवं अचारो, ज्योति वन धन विकास केन्द्र खरपीणा द्वारा जैविक साबुन, शर्बत, मुरब्बों का, भारतीय जनजातिय सहकारी विपणन विकास संघ द्वारा जनजातियों द्वारा बनाये गये उत्पादो का, सिन्धु कृषि उत्पादन प्रसंस्करण विपणन सहकारी समिति द्वारा प्रसंस्करित गेहू का, ऑवला उत्पादक सहकारी समिति लि. बागपुरा झाडौल द्वारा ऑवला जनित ज्युस एवं उत्पादो का, राजस्थान जनजातिय क्षेत्रीय विकास संघ द्वारा वनराज उत्पादो का, वनधन विकास केन्द्र मेडी द्वारा मोटे अनाज एवं प्राकृति दालो का, नम्रता प्राईमरी को-ऑपरेटिव महिला समिति द्वारा जूट से बने उत्पादो का एवं आरसीएम सेवा एनजीओ द्वारा विभिन्न प्राकृति उत्पादो का प्रदर्शन किया गया ।


इस दौरान सहकारिता विभाग खण्ड उदयपुर की अतिरिक्त रजिस्ट्रार श्रीमती गुंजन चौबे, क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी आशुतोष भट्ट, सीसीबी प्रबंध निदेशक डॉ मेहजबीन बानों, उप रजिस्ट्रार लोकेश जोशी, उदयपुर भंडार महाप्रबंधक डॉ. प्रमोद कुमार, कौटिल्य भट्ट विशेष लेखा परीक्षक, श्रीमती अल्का भारद्वाज सहायक रजिस्ट्रार (लीव रिजर्व), विभाग के विभिन्न निरीक्षक, बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों उपस्थित रहें ।

error: Content is protected !!