उदयपुर, 21 जनवरी। सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं जिला प्रभारी सचिव श्रीमती श्रेया गुहा ने शुक्रवार को सहकारिता विभाग के उदयपुर खण्ड के समस्त अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।
बैठक में सहकारी संस्थाओं के कार्यो की जानकारी तथा प्रगति पर चर्चा करते हुये श्रीमती गुहा ने सभी अधिकारियों को समितियों की ऑडिट समय पर पूर्ण करवाने, अधिकाधिक समितियों को पैक्स कम्प्यूटराईजेशन से लाभान्वित करने, केन्द्रीय सहकारी बैंकों में अकृषि ऋणों में वृद्धि करने के निर्देश दिये। साथ ही खण्ड में नवीन समितियो के गठन में आ रही समस्याओं पर चर्चा की। प्रारंभ में अतिरिक्त रजिस्ट्रार डॉ. अश्विनी वशिष्ठ एवं पीएलडीबी सचिव श्रीमती अल्का भारद्वाज ने प्रमुख शासन सचिव का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
केन्द्रीय सहकारी बैंक व थोक भण्डार का किया अवलोकन
बैठक उपरांत प्रमुख शासन सचिव ने दी उदयपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रतापनगर स्थित प्रधान कार्यालय का अवलोकन किया। बैंक प्रधान कार्यालय में प्रबन्ध निदेशक आलोक चौधरी एवं अधिशासी अधिकारी डॉ, महजबीन बानो ने श्रीमती गुहा का स्वागत कर बैंक कार्यों की प्रगति के बारे में अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने बैंक द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की स्लाइड प्रस्तुतिकरण के माध्यम से समीक्षा की। प्रस्तुतिकरण देते हुये वरिष्ठ प्रबन्धक वैभव गौड़ ने बताया कि बैक द्वारा गत पांच वर्षों में अमानतों के स्तर एवं ऋण वितरण में निरन्तर वृद्धि की गई है तथा एनपीए के स्तर में कमी लाई गई है। साथ ही राज्य सरकार की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के अन्तर्गत नवीन समितियों के गठन, कस्टम हायरिंग सेन्टर्स की स्थापना तथा समितियों में गोदाम निर्माण के कार्यों को भी लक्ष्यानुरूप पूर्ण किया गया है। इस अवसर पर खण्ड के सभी विभागीय अधिकारी, केन्द्रीय सहकारी बैंको के प्रबन्ध निदेशक, उप रजिस्ट्रार, थोक भण्डारों के महाप्रबन्धक तथा प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों के सचिव आदि उपस्थित रहे।