प्रमुख शासन सचिव सहकारिता विभाग ने उदयपुर में किया महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण

जयपुर, 8 मई। प्रमुख शासन सचिव सहकारिता विभाग श्रीमती श्रेया गुहा ने सोमवार को उदयपुर जिले के ऋषभदेव कस्बे तथा ग्राम पंचायत पडूना में आयोजित महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया। इस दौरान श्रीमती गुहा ने कहा कि राज्य सरकार महंगाई राहत कैंप के माध्यम से हर व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है। हमारा कर्तव्य है कि हर व्यक्ति को कैंप की जानकारी मिले, अब ऐसा कोई व्यक्ति नहीं बचना चाहिए जिसे कैंप की जानकारी नहीं हो। इस दौरान प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि समस्त अधिकारी मिल कर प्रत्येक व्यक्ति तक इन सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाना सुनिश्चित करें और मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप इन कैंपों को सफल बनाएं। उन्होंने निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं को सराहा और उमड़े जनसमूह को देख संतुष्टि जताई ।

error: Content is protected !!