सार
Udaipur : उदयपुर केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रधान कार्यालय और सहकार गैलेरी का बिहार राज्य के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने किया अवलोकन, साथ ही एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया पौधारोपण

विस्तार
उदयपुर । डिजिटल डेस्क | 13 जुलाई | जिले के प्रतापनगर स्थित उदयपुर केंद्रीय सहकारी बैंक(CCB) के प्रधान कार्यालय का बिहार राज्य के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने अवलोकन किया । साथ ही, उदयपुर सीसीबी में बनी सहकार गैलेरी के अन्तर्गत बैंक के स्थापना वर्ष 1956 से लेकर वर्तमान समय तक हुए आयोजनों एवं मुख्य योजनाओं का जिनका प्रदर्शन तस्वीरो, बैनर, पोस्टर एवं स्टैण्डी के माध्यम से किया गया था, का रुचिपूर्वक अवलोकन करते हुये सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने बैक की प्रगति की सराहना की ।
सीसीबी प्रबंध निदेशक डॉ. मेहजबीन बानो ने वर्तमान में सहकार से समृद्धि के अंतर्गत किये जा रहे विभिन्न कार्यकलापो से सहकारिता मंत्री को अवगत कराया । जिसके पश्चात केंद्रीय सहकारी बैंक एवं विभाग की विभिन्न योजनाओं के संबंध में संक्षिप्त समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार से सहकारिता विभाग संयुक्त निबधंक सहयोग समितियां समरेश कुमार, वरीय सहाकरिता प्रसार पदाधिकारी आनन्द कुमार, विनय जैन, निजी सहायक शेखर सुमन एवं सहयोगी अनिल कुमार ने भाग लिया ।

इसके अलावा, बिहार एवं राजस्थान के सहकारिता विभाग द्वारा किए जा रहें नवाचारों एवं किसान हित में प्रचलित योजनओं के परस्पर वैचारिक आदान-प्रदान करने के, साथ ही उदयपुर जिले में केंद्रीय सहकारी बैंक की कार्यप्रणाली और सहकारी समितियां की वित्तीय क्षमता तथा बैंक की वित्तीय सूचकों के संबंध में भी सीसीबी प्रबंध निदेशक द्वारा विस्तार से जानकारी प्रदान की गई । अंत में सीसीबी प्रधान कार्यालय परिसर में सहकारिता मंत्री द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण किया गया ।

इस दौरान अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां खंड उदयपुर श्रीमती गुंजन चौबे, उप रजिस्ट्रार लोकेश जोशी, उदयपुर भंडार महाप्रबंधक डॉ प्रमोद कुमार, विशेष लेखा परीक्षक कौटिल्य भट्ट, सहायक रजिस्ट्रार (लीव रिजर्व) श्रीमती अल्का भारद्वाज सहित विभिन्न निरीक्षक एवं बैंक के अधिकारी उपस्थित रहे।