बांसवाड़ा सीसीबी प्रबंध निदेशक परेश पंड्या को गणतंत्र दिवस पर जिला प्रशासन ने किया सम्मानित

सार 

Banswara : सीसीबी में किसानों को अल्पकालीन फसली ऋण की सुविधा उपलब्ध कराने एवं पी.एम. श्री किसान योजना से किसानों को लाभान्वित करने के लिए सराहनीय कार्य करने पर प्रबंध निदेशक परेश पंड्या सम्मानित

विस्तार 

बांसवाड़ा । 26 जनवरी | डिजिटल डेस्क | जिले में गणतंत्र दिवस 2026 के भव्य समारोह के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में बांसवाड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) के प्रबंध निदेशक (MD) परेश पंड्या को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए ’प्रशस्ति-पत्र’ देकर सम्मानित किया गया। दरअसल बांसवाड़ा जिले में किसानों को समय पर अल्पकालीन फसली ऋण की सुविधा उपलब्ध कराने में प्रभावी भूमिका एवं पी.एम. श्री किसान योजना से किसानों को लाभान्वित करने के लिए परेश पंड्या को सम्मानित किया गया है । इसके लिए जिला कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव द्वारा प्रबंध निदेशक को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किया गया है ।

error: Content is protected !!