72वें अखिल भारतीय सहकार सप्ताह एवं संभाग स्तरीय सहकार मेले का हुआ शुभारम्भ

सार 

Udaipur : संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) द्वारा घोषित ’अंतर्राष्टींय सहकारिता वर्ष  (IYC 2025)’ में ‘सहकार से समृद्धि’ की भावना को सशक्त रूप से अभिव्यक्त करने के उद्देश्य से सहकारिता विभाग उदयुपर द्वारा संभाग स्तरीय सहकार मेला का हुआ शुभारम्भ

विस्तार 

उदयपुर । डिजिटल डेस्क | 14 नवम्बर | 72वें अखिल भारतीय सहकार सप्ताह के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का उद्घाटन सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने किया । साथ ही, सहकारिता विभाग उदयपुर द्वारा संभाग स्तरीय सहकार मेला-2025 का भी भव्य शुभारम्भ किया, जो सहकार से समृद्धि की भावना को सशक्त रूप से अभिव्यक्त करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है । यह मेला उदयपुर स्थिरत गांधी ग्राउंड में तीन दिवस तक चलेगा, जो सहकारिता आंदोलन को नई ऊर्जा प्रदान करने तथा सहकारी संस्थाओं की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाने का एक सशक्त मंच है। इस मेले का उद्देश्य सहकारी योजनाओं एवं उत्पादों से आमजन को परिचित कराना और सहकार माडल को व्यापक स्तर पर प्रोत्साहन देना है।  वही सहकारिता मंत्री ने कार्यक्रम का उद्घाटन करने के उपरांत मेले में स्थापित विभिन्न सटॉलों का भी निरीक्षण किया । जिसमें डेयरी संघों, सहकारी समितियों, क्रेडिट सोसायटी, कृषि एवं ग्रामीण उत्पाद, हस्तशिल्प, स्व-सहायता समूहों सहित अनेक सहकारी संस्थाओं द्वारा आकर्षक स्टॉल के उत्पादों की जानकारी प्राप्त कर उन्होने उत्पादों का गुणवत्तापूर्ण उत्पादन करने और नवाचार को निरंतर बढ़ावा देने हेतु प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि ’’सहकारिता राज्य की आर्थिक प्रगति की रीढ़ है तथा किसानों, महिलाओं, युवाओं और ग्रामीण समुदायों को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।’’ उन्होंने कहा कि सहकार मेला एवं सहकार सप्ताह दोनों ही कार्यक्रम सहकारिता के जन-आंदोलन को और सुदृढ़ बनाएंगे तथा अधिकाधिक लोगों को सहकारिता से जोड़ने में सहायक सिद्ध होंगे। साथ ही, मेला संयोजक श्रीमती गुजंन चौबें एवं मेला सचिव डॉ प्रमोद कुमार ने भी मेले की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन धर्मेश मोटवानी द्वारा किया गया।

इस दौरान उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, भाजपा उदयपुर जिला अध्यक्ष गजपालसिंह राठौड़, उदयपुर उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, उदयपुर भाजपा महामंत्री पारसम सिंघवी, उदयपुर भाजपा महामंत्री डॉ. पंकज बोराणा, बद्रीलाल जाट, राकेश पोरवाल सहित राजस्थान राज्य सहकारी संघ के सी.ई.ओ इन्द्रसिंह, राजस्थान राज्य सहकारी बैंक प्रबंध निदेशक संजय पाठक, अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां खंड उदयपुर श्रीमती गुजंन चौबें के अलावा उदयपुर संभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहें ।

अखिल भारतीय सहकार सप्ताह

उदयपुर स्थित गांधी ग्राउंड ‘‘72वें अखिल भारतीय सहकार सप्ताह’’ के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की भी औपचारिक शुरुआत की गई। इस वर्ष का विषय ‘‘परिचालन दक्षता, जवाबदेही एवं पारदर्शिता बढ़ाने के लिए डिजिटलीकरण को बढ़ावा देना रखा गया है।’’ सप्ताह के दौरान विभिन्न जन-जागरूकता गतिविधियाँ, कार्यशालाएँ, संवाद कार्यक्रम तथा सहकारी संस्थाओं के नवाचारों एवं उपलब्धियों से संबंधित गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी। गौरतलब हैं कि इस विषय पर केंद्रीय सहकारी बैंक उदयपुर एवं राजस्थान राज्य सहकारी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया है ।

error: Content is protected !!