“विविधीकरण” की ओर बढ़ती देवगांव वृहत कृषि बहुउद्देशीय सहकारी समिति

उदयपुर सीसीबी कार्यक्षेत्र की देवगांव वृहत कृषि बहुउद्देशीय सहकारी समिति ने अल्प समय में लिखी विकास की नई इबारत…। समिति का मंतव्य भावी समय में जनोपयोगी सेवाओं का समिति स्तर से मिले आमजन को अधिकाधिक लाभ ।

देवगांव वृहत कृषि बहुउदेदशीय सहकारी समिति (MKM News Rajasthan)

उदयपुर ।  22 जुलाई  | (प्रकाश वैष्णव) | गांव की सहकारी समिति आर्थिक गतिविधियों का हब बनने के सपने को पूरा करती सलूम्बर जिले के देवगांव वृहत कृषि बहुउदेदशीय सहकारी समिति विकास की नई इबारत स्थापित कर रही हैं । लैम्प्स के सदस्य, संचालक के साथ व्यवस्थापक एवं कार्मिक के संयुक्त प्रयास एवं उदयपुर सीसीबी बैंक प्रबंधन के पथप्रदर्शन और कुछ नया करने की ललक से देवगांव लैम्प्स अनूठा स्थान बनाते हुए आज गांव में मॉडल समिति बन गई हैं । एक ही परिसर में फसली सहकारी ऋण वितरण के साथ खाद-बीज भंडारण व वितरण, मिनी बैंक का संचालन, एपीओ की स्थापना और उचित मूल्य पर सामग्री वितरण, कस्टम हायरिंग केंद्र का संचालन कर किसानों को सुगमता उपलब्ध कराई जा रही हैं । 457 हैक्टेयर क्षेत्रफल में बसे देवगांव, में 2011 की जनगणना के अनुसार 1390 लोग निवासरत हैं, जिनकी आजीविका का मुख्य आधार कृषि है। ऐसे ग्रामीण परिवेश की जनता को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए वर्ष 2010 में देवगांव वृहत कृषि बहुउद्देशीय सहकारी समिति का गठन किया गया।

देवगांव लैम्प्स में फसली सहकारी ऋण वितरण (MKM News Rajasthan)

आज लैम्प्स के कार्य क्षेत्र में पांच राजस्व ग्रामों से  976 सदस्य जुड़े हुए है, इनमें से 404 ऋणी सदस्यों को वर्ष 2024-25 में 3 करोड़ 35 लाख रूपये का ब्याज मुक्त फसली ऋण उपलब्ध करवाया गया । इसके अलावा, पशुपालकों की आजीविका में सुधार के लिए सरकार स्तर से लागू राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत भी गोपालकों को ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं । लैम्प्स में कृषि के साथ-साथ अकृषि ऋणों की भी सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं, जिससे वित्तीय सक्षमता को अनवरत बढ़ावा मिल रहा हैं । साथ ही, किसानों को रियायती दरों पर ट्रेक्टर, सीडड्रील, रोटावेटर, डिस्क फलों आदि कृषि उपकरण उपलब्ध कराने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा समिति स्तर पर स्वीकृत कस्टम हायरिंग केंद्र से किसानों सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं ।

देवगांव लैम्प्स में कस्टम हायरिंग केंद्र (MKM News Rajasthan)

मिनी बैंक की संचालन

देवगांव लैम्प्स के व्यवस्थापक विरेन्द्र गिरी का कहना हैं कि केफिकार्ड योजनान्तर्गत समिति मिनी बैंक में चयनित हैं और समिति द्वारा मिनी बैंक का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा हैं । मिनी बैंक में 2620 बचत खाते खुलना इस बात का संकेत हैं कि क्षेत्र के लोगों का समिति में विश्वास कायम हैं । 2620 खातों का संचालन करने के साथ प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र के जरिए किसानों को डीएपी, यूरीया, सिन्गल सुपर फास्फेट, एनपीके नैनों यूरीया, नैनो डीएपी खाद की उपलब्ध कराने का कार्य भी किया जा रहा हैं । साथ ही, केंद्र सरकार की पैक्स को डिजीटल और पारदर्शी बनाने वाली पैक्स कंप्यूटराईजेशन योजना में समिति गो-लाइव होने के उपरांत वर्तमान में समिति का अधिकतर कार्य ऑनलाईन की संपादित किया जा रहा हैं ।

सुविधा उपलब्ध

देवगांव लैम्प्स के अध्यक्ष गोविन्द्रसिंह कृष्णावत का कहना हैं कि सदस्य किसानों को समय पर ऋण-खाद बीज आदि की सुविधा समिति स्तर से उपलब्ध कराई जाती हैं । साथ ही, सहकार से समृद्धि पहल के तहत किसान उत्पादक संगठन का गठन किया गया हैं । जिसके माध्यम से पशुआहार बिक्री का कार्य करने के अलावा गेहूं ग्रेडिंग तथा प्रोसेसिंग यूनिट पर कार्य किया जा रहा हैं । इतना ही नहीं, लैम्प्स द्वारा उचित मूल्य की दुकान का संचालन कर सार्वजनिक वितरण प्रणाली का कार्य निष्पादित किया जा रहा हैं ।

 

error: Content is protected !!