सहकारी बैंकों के कर्मचारियों व अधिकारियों की लम्बित मांगें पूरी नहीं होने पर करेगें राज्यव्यापी आंदोलन-आमेरा

सार 

sawai madhopur : वार्षिक अधिवेशन का आयोजन ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक एम्पलाइज यूनियन अध्यक्ष मनोज मीणा एवं ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन अध्यक्ष कालीचरण शर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में किया गया, जिसमें सहकार नेता सूरजभान सिंह आमेरा मुख्य अतिथि के तौर पर हुए शामिल

ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक एम्पलाइज यूनियन एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन जिला यूनिट सवाई माधोपुर एवं करौली के वार्षिक अधिवेशन में उपस्थित पदाधिकारी गण (MKM NEWS Sawai madhopur)

विस्तार 

सवाई माधोपुर । डिजिटल डेस्क | 18 फरवरी | प्रदेश में सहकारी बैंकों के कर्मचारियों एवं अधिकारियों की लम्बित आर्थिक मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आगामी दिनों में राज्य व्यापी आंदोलन किया जायेगा, जिसकी जिम्मेदारी विभाग व सरकार की होगी। यह बात सहकार नेता सूरजभान सिंह आमेरा ने गत दिनों ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक एम्पलाइज यूनियन एवं ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन की सवाई माधोपुर एवं करौली जिला यूनिट के संयुक्त वार्षिक अधिवेशन को संबोधित करते हुए व्यक्त किए हैं,

उन्होने अफसोस जताया कि सरकार एवं विभाग स्तर पर वर्ष में 2 बार डीपीसी करने के नीतिगत निर्णय के बावजूद सवाईमाधोपुर सीसीबी में कर्मचारियों की पदोन्नति गत 2 साल से लम्बित है, वही के 29 डीसीबीबी में कर्मचारियों व अधिकारियों की भारी कमी के आलम से कम्प्यूटर युग में सहकारी बैंक की शाखाओं में चेकर/मेकर न्यूनतम स्टाफ उपलब्ध तक नहीं है, जिससे सीसीबी बैंक ग्राहकों एवं किसानों को अच्छी सेवाएं प्रदान करने में पिछड़ रही है।

साथ ही सीबीएस सुरक्षा मानदण्डों की अवहेलना से बैंकिंग शाखाओं में वित्तीय अनियमितताएं व अनुचित व्यवहार के मामले बढ़ रहें हैं, जो बैंकों की आर्थिक स्थिति कमजोर कर रहें है।

वही, अधिवेशन के दौरान अपने संबोधन में सहकार नेता आमेरा ने कहा कि यदि सहकारी बैंकों के कर्मचारियों एवं अधिकारियों की लम्बित आर्थिक मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आगामी दिनों में राज्य व्यापी आंदोलन किया जायेगा, जिसकी जिम्मेदारी विभाग व सरकार की होगी।

वित्त एवं सहकारी विभाग की मनमानी व अनुचित श्रम व्यवहार के प्रति आमेरा ने जताया अफसोस

सहकार नेता सूरजभान सिंह आमेरा ने अधिवेशन में वित्त एवं सहकारी विभाग की मनमानी व अनुचित श्रम व्यवहार के प्रति असंतोष व्यक्त करते हुए अफसोस जताया है कि प्रदेश के सहकारी बैंकों के कर्मचारियों व अधिकारियों को 15 दिवस का समर्पित अवकाश एवं सेवा निवृत कार्मिकों को 300 दिवस का उपार्जित अवकाश का भुगतान बैंक स्तर से किये जाने का निर्णय लगभग एक वर्ष से वित्त विभाग व सहकारी विभाग स्तर पर लम्बित है। वही आम सभा में सर्वसम्मति से संगठन की जिला ईकाई पदाधिकारियों के निर्वाचन में यूनियन के अध्यक्ष सोहन लाल खंगार, सचिव दुर्गेश धाभाई, कोषाध्यक्ष रेणू जैन तथा एसोसिएशन के अध्यक्ष कालीचरण शर्मा सचिव सुभाष चन्द बबेरवाल व कोषाध्यक्ष मनोज कुमार मीणा को निर्विरोध चुना गया हैं ।

error: Content is protected !!