जालोर 5 फरवरी। जालोर उपखण्ड की बिशनगढ़, नरसाणा व बालवाड़ा ग्राम पंचायत में हथकड़ी शराब के खिलाफ ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया।
उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर ने बताया कि ग्राम सभाओं में हथकड़ी शराब के खिलाफ जनजागृति के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया गया तथा हथकड़ी शराब बनाने व बेचने में लिप्त लोगों के विरूद्ध आवाज उठाने व उनकी सूचना देने की बात कही।
इस दौरान कोतवाली जालोर के थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह, भू.अ.नि. मोहनसिंह, संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी व गणमान्य नागरिक सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।