पंजीकृत संस्थाओं की प्रोफाईलिंग राज सहकार पोर्टल पर 31 मार्च तक कराये अपलोड

File Photo

भरतपुर, 07 फरवरी। सहकारिता विभाग द्वारा राजस्थान संस्था रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1958 के तहत संस्थाओं, समितियों, सोसायटीयों, संस्थानों, खेल संघों एवं संगमों के पंजीयन हेतु राज सहकार पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करना आवश्यक है।
सहकारी समितियां भरतपुर के उपरजिस्ट्रार सत्येन्द्र सिंह मीना ने बताया कि विभिन्न संस्थाओं द्वारा नवीन पंजीयन हेतु आवेदन एवं समस्त दस्तावेज राज सहाकार पोर्टल पर अपलोड करायें जिससे निर्धारित समयावधि में पंजीयन की कार्यवाही की जा सके साथ ही अधिनियम की धारा 4 एवं 4क की अनुपालना में विभिन्न संस्थाओं द्वारा प्रतिवर्ष कार्यकारिणी के चुनाव एवं नवीन सदस्यों की सूचना भी पोर्टल पर अपलोड कराया जाना आवश्यक है। इस सम्बंध में पूर्व में भी सूचना दी जा चुकी है। उन्होंने समस्त पंजीकृत संस्थाओं के अध्यक्ष एवं सचिवों को निर्देशित किया है कि वे पंजीकृत संस्थाओं का संघ विधान नियमावली एवं संघ विधान पत्र पंजीयन प्रमाण पत्र एवं पंजीयन से अब तक किये गये संशोधनों एवं चुनाव की मूल प्रति एवं सदस्यों की सूची एक्सल शीट में 31 मार्च तक राज सहकार पोर्टल पर अपलोड कराया जाना सुनिश्चित करें।
error: Content is protected !!