रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों व प्रकोष्ठ प्रभारियों व सहप्रभारियों के साथ मतगणना की पूर्व तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न
जालोर 30 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन ने कहा कि 3 दिसम्बर को होने वाली मतगणना के लिए आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित करें, साथ ही उन्होंने चिकित्सा, संचार, प्राधिकार पत्र जारी करने सहित मतगणना स्थल पर मूलभूत व्यवस्थाओं के प्रबंधन के संबंध में उन्होंने प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन गुरूवार को डीओआईटी सभागार में मतगणना के लिए रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों, प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारियों व सह प्रभारियों की मतगणना की पूर्व तैयारियों को लेकर वीसी के माध्यम से समीक्षा कर रहे थे।
3 दिसम्बर को स्थानीय वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जालोर में विधानसभा आम चुनाव-2023 की मतगणना की जायेगी, गणन को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना के लिए विभिन्न कक्षो में मतगणना टेबलों की व्यवस्था, गणना कार्मिकों की नियुक्ति सहित सामान्य व्यवस्थाओं को लेकर निर्देशित किया।
उन्होंने प्रवेश पास बनवाने सहित मतगणना स्थल पर फर्नीचर, माईक, बैठक व्यवस्था, पब्लिक कम्युनिकेशन रूम, कैंटीन, पेयजल, फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम मय एंबुलेंस आदि की व्यवस्था के संबंध में रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक  रिटर्निंग अधिकारियों सहित प्रकोष्ठ प्रभारियों को निर्देश दिए। उन्होंने मीडिया सेंटर पर आवश्यक व्यवस्था, मतगणना के पश्चात् ईवीएम की सीलिंग, डाक मतपत्र की गणना, सांख्यिकी प्रकोष्ठ, नियंत्रण कक्ष, भण्डार, विद्युत व चिकित्सा सहित विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करने की बात कही।
वीसी के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित कुमार ने मतगणना स्थल पर तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र चौधरी ने नो पार्किंग जोन, पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, मोबाईल जमा केन्द्र, प्रत्याशियों की सुरक्षा, विजय जुलूस के संबंध में आवश्यक व्यवस्था व शुष्क दिवस की पालना के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी संजय रामदेव, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक योगेश कुमार, कोषाधिकारी गिरधारीलाल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता जयलाल मीणा, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक अचलाराम फुलवारिया, रसद विभाग की प्रवर्तन निरीक्षक नमिता नारवाल सहित प्रकोष्ठों के प्रभारी व सह प्रभारी उपस्थित रहे तथा वीसी के माध्यम जिले के समस्त रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारी जुड़े रहे।
				
 
								

 
                                             
                                             
                                            