सार
Ajmer : केओन्झर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबन्धकारिणी सदस्य एवं बैंक वरिष्ठ अधिकारियों ने अजमेर सीसीबी का अवलोकन किया,
विस्तार
अजमेर, 11 फरवरी। अजमेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रधान कार्यालय का मंगलवार को उडीसा राज्य केओन्झर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबन्धकारिणी सदस्य एवं बैंक वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सीसीबी का अवलोकन किया गया। इस दौरान बैंक के अध्यक्ष श्री कानन बिहारी पाही, उपाध्यक्षा श्रीमती रश्मिरेखा चक्र, संचालक श्री सुभ्रत कुमार समल, श्री महेन्द्र कुमार नायक, श्री प्रफुल्ल नायक, श्री मधबनन्दा पृष्टी, श्री मंगुली धारण नाहक, श्री विद्युत कुमार नायक, श्री सुरेन्द्र कुमार कांडी, श्रीमती तोलीतमा माझी, श्रीमती निर्मला पत्रा सहित अन्य बैंक अधिकारीगणों का प्रतिनिधि मण्डल उपस्थित रहे।
प्रबन्ध निर्देशक श्री हरिश सिवासिया एवं प्रतिनिधि मण्डल को बैंक की कार्यप्रणाली एवं इतिहास से अवगत कराया गया। बैंक द्वारा ब्याज मुक्त फसली ऋण योजना, अन्य ऋण योजनाओं, अमानती, राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न ब्याज अनुदान योजनाओं, सरकार द्वारा समितियों में गोदाम निर्माण, कस्टम हायरिंग सेन्टर, पैक्स कम्प्यूटराईजेशन व किसानों को दी जाने बाली बीमा योजनाओं की जानकारी दी गई। प्रतिनिधि मण्डल द्वारा भी अपनी केओन्झर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक से संबंधित समस्त प्रमुख योजनाओं एवं कार्यकलापों की जानकारी दी गई। प्रतिनिधि मण्डल द्वारा विचार विमर्श किया गया। बैंक की वित्तीय स्थिति एवं बैंक कार्यों की सराहना की गई। प्रतिनिधि मण्डल को बैंक प्रधान कार्यालय एवं शाखा का विजिट भी कराया गया।
खण्डीय अतिरिक्त राजिस्ट्रार श्रीमती रेनू अग्रवाल एवं बैंक प्रबन्ध निर्देशक द्वारा प्रतिनिधि मण्डल को स्मृति चिह्न भेट किया गया। इस विजिट में अधिशाषी अधिकारी श्री राजेन्द्र प्रसाद दायमा, अतिरिक्त अधिशाषी अधिकारी डॉ. शानू खन्ना, एवं प्रबन्धक परिचालन श्री विमलकान्त माहेश्वरी, प्रबन्धक प्रशासन श्री दुर्गेश कुमार सिंह, श्री मुकेश शर्मा, प्रबन्धक विकास श्री मुकेश मारलेचा एवं पैक्स कम्प्यूटराईजेशन प्रमारी भी मौजूद रहे।