विभागों द्वारा योजनाओं में पात्र ग्रामीणों का रजिस्ट्रेशन कर किया लाभांवित

जालोर 20 दिसम्बर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बुधवार को जागरूकता वैन सायला के जीवाणा व मेंगलवा ग्राम पंचायत पहुँची जिस पर ग्रामीणों ने फूल मालाओं से जागरूकता वैन का स्वागत किया। जागरूकता वैन द्वारा केन्द्र सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर आमजन को जागरूक किया गया साथ ही विभागों द्वारा हेल्प डेस्क पर योजनाओं में पात्र व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन किया गया।
इस अवसर पर सायला उपखण्ड अधिकारी ताराचंद वैंकट, तहसीलदार हीरसिंह चारण, विकास अधिकारी मनमोहन मीणा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व विभागीय अधिकारी-कार्मिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

इन योजनाओं का मिल रहा लाभ

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान भारत-पीएमजेवाई, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना-एनआरएलएम, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण योजना, हर घर नल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन धन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पी.एम. प्रमाण व नेनो फर्टीलाईजर्स सहित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्र लोगों को जोड़ा जा रहा है

मेंगलवा में ड्रोन द्वारा नैनो फर्टिलाइजर छिड़काव का किया प्रदर्शन

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सायला पंचायत समिति की मेंगलवा ग्राम पंचायत में ड्रोन द्वारा नैनो फर्टिलाइजर छिड़काव का प्रदर्शन कर कृषकों को नैनो फर्टिलाइर का उपयोग करने के लिए जागरूक किया गया साथ ही कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों को जैविक खेती के प्रयोग तथा इसके लाभ के बारे में जानकारी दी गई।

error: Content is protected !!