राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाये-बामनिया

जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक

जालोर 6 दिसम्बर। राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए अधिकारी मनोयोग एवं निष्ठा से कार्य करें। उक्त विचार राज्य के जन जाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अर्जुनसिंह बामनिया ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। बामनिया ने कहा कि बिजली, पानी सहित मूलभूत आवश्यकता से संबंधित समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर आम जन को लाभ पहुचाऐं। उन्होंने बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यां की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री ने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए लक्ष्यानुरूप प्रगति के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की क्रियान्विति के लिए योजनाबद्ध रूप से कार्य करने की बात कही। बैठक में बामनिया ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए आवश्यक संसाधन सहित पूर्व तैयारी करते हुए वैक्सीनेशन के साथ साथ जांच बढ़ाने के भी निर्देश दिये। साथ ही अलग-अलग टीमें बनाकर वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्कूलों के भवनों के पट्टे बनाने संबंधित जानकारी लेते हुए एवं जिन भवनों के पट्टे नहीं बने है प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत उन भवनों के पट्टे बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने पेचवर्क लायक सड़कों का पेचवर्क करवाने एवं कार्य में लापरवाही करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही सार्वजनिक निमार्ण विभाग द्वारा निमार्णाधीन विभिन्न सरकारी भवनों के निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिये।मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय वासु ने जिला परिषद एवं प्रशासन गांवों के संग से संबंधित विभिन्न कार्यां की जानकारी देते हुए योजनाओं की प्रगति से प्रभारी मंत्री से अवगत करवाया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला, जालोर उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर, डीएफओ यादवेन्द्र सिंह चूंडावत, को-ऑपरेटिव बैंक के एमडी केके मीणा, कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. आर.बी. सिंह, आरसीएचओ रमाशंकर भारती, रोजगार अधिकारी आनंद सुथार, रीको के एआरएम महेश पटेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!