सार
Dausa : आमसभा में बैंक के प्रगति प्रतिवेदन वर्ष 2024-25 तथा बैंक की अठारहवीं वार्षिक आमसभा की कार्यवाही की पुष्टि की गई एवं निर्णयों की अनुपालना पर विचार किया

विस्तार
दौसा, 24 सितम्बर। जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक की 19वीं वार्षिक साधारण सभा कल बैंक के प्रशासक एवं जिला कलक्टर दौसा श्री देवेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में पं. नवल किशोर शर्मा सामुदायिक भवन, गुप्तेश्वर रोड़, दौसा पर सम्पन्न हुई। साधारण सभा में दौसा जिले में स्थित बैंक की सदस्य सहकारी समितियों के अध्यक्ष, प्रशासक, प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया गया। बैंक के प्रबन्ध निदेशक रोहित सिंह द्वारा अवगत करवाया गया कि आमसभा में बैंक के प्रगति प्रतिवेदन वर्ष 2024-25 तथा बैंक की अठारहवीं वार्षिक आमसभा की कार्यवाही की पुष्टि की गई एवं निर्णयों की अनुपालना पर विचार किया गया। तत्पश्चात् 19वीं आमसभा के विचारणीय विषयों के अन्तर्गत बैंक की वर्ष 2025-26 की विकास कार्ययोजना के अन्तर्गत हिस्सा पूंजी को 40 करोड़ तक बढाने, अमानतों का स्तर 350 करोड़ तक बढ़ाने, ऋण व्यवसाय 1000 करोड़ तक बढाने एवं अवधिपार ऋणों में कमी हेतु वसूली स्तर को 95 प्रतिशत तक करने, राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक ग्राम सेवा सहकारी समिति का गठन करने, पैक्स के माध्यम से किसानों को कृषि यंत्र किराये पर उपलब्ध करवाने की योजना का क्रियान्वयन करने, केन्द्र सरकार की सहकार से समृद्धि योजनान्तर्गत जिले की पैक्स में जन औषधि केन्द्र, एफ.पी.ओ., पेट्रोल पम्प, गैस एजेन्सी प्रारम्भ करवाने, असंतुलन में चल रही पैक्स को व्यावसायिक विकास कार्ययोजना के अनुसार लाभ में लाने, बैंक शाखाओं की साजसज्जा कर आकर्षक बनाने एवं बैंक के ग्राहकों हेतु यू.पी.आई., मोबाईल बैंकिंग सुविधा प्रारम्भ करने पर विचार किया गया।

बैठक में बैंक के अधिशाषी अधिकारी मनोज कुमार मान, उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां रामस्वरूप सिंधु, विशेष लेखा परीक्षक, सहकारी समितियां रामचरण गुप्ता, सहायक निदेशक कृषि विस्तार दौसा अशोक मीना, सचिव भूमि विकास बैंक अनिल बैरवा, बैंक के अतिरिक्त अधिशाषी अधिकारी अशोक मीना एवं अन्य बैंक अधिकारी उपस्थित रहे।
अंकेक्षित वार्षिक लेखों का अनुमोदन
आमसभा द्वारा बैंक के वर्ष 2024-25 के अंकेक्षित वार्षिक लेखों का अनुमोदन किया गया। बैंक की वर्ष 2024-25 की ऑड़िट रिपोर्ट एवं अनुपालना को स्वीकार किया गया। बैंक के वर्ष 2024-25 की वास्तविक व्यय राशि रूपये 4244.81 लाख की पुष्टि एवं वर्ष 2025-26 हेतु प्रस्तावित बजट राशि रूपये 4950.00 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही राजस्थान सहकारी ऋण माफी योजना वर्ष 2018 एवं 2019 में माफ किये गये ऋण की पुष्टि भी की गई।


