स्टेट बैंक ऑफ इन्डिया के प्रतिनिध मण्डल ने की जिला कलक्टर से मुलाकात 

 
जालोर 24 सितम्बर। भारतीय स्टेट बैंक जोधपुर अंचल के प्रतिनिधि मण्डल के मुलाकात पर जिला कलेक्टर जालोर नम्रता वृष्णि ने कहा कि जिले का अग्रणी बैंक होने के कारण जालोर जिले में साख प्रवाह को गति देने में स्टेट ऑफ इन्डिया की सराहनीय भूमिका रही है सरकारी योजनाओं, कृषि तथा उद्योग क्षेत्र में अपने ऋण वितरण को गति देकर अपनी विशिष्ट भूमिका का निर्वाह करें।
 उप महाप्रबंधक आशुतोष कुमार ने बताया कि जिले में कृषि तथा उद्योग का संरचात्मक ढाँचा विकसित करने तथा किसान उत्पादक संगठनों को ऋण वितरण हेतु बैंक सतत प्रयत्नशील है उन्होंने इन्दिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन योजना, पी.एम.ई. जी. तथा बागवानी, डेयरी, के क्षेत्र में बैंक द्वारा किये जा रहे प्रयासों से जिला कलेक्टर को अवगत कराया। इस अवसर पर जालोर जिले के नियंत्रक धीरेन्द्र जिनगर, सहायक महाप्रबंधक, एस. आर. माली जिला लीड बैंक प्रबंधक, निहाल सिंह, मुख्य प्रबंधक जालोर शाखा तथा वित्तीय साक्षरता सलाह कार परमानन्द भट्ट भी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!