जालोर 3 अगस्त 2021। केंद्रीय सहकारी बैक शाखा रानीवाङा के कार्यक्षेत्र की ग्राम सेवा सहकारी समितियों में कार्यरत पैक्स कर्मियों को वेतन एक साल से नहीं मिल रहा है । हमारे संवाददाता को क्षेत्र के दौरे के दौरान यह आप बीती सहकारी समितियों के पैक्स कर्मियो ने बताई । पैक्स कर्मियों का कहना है कि एक साल से वेतन नहीं मिलने से उन्हें पारिवारिक जीवन भी उधारी से गुजारना पड़ता है । जिसे आत्मियतता से क्षोभ है…………..कि दिन-रात विभागीय कार्य को अंजाम देने के बावजूद भी उन्हें समय पर वेतन के चुकारा के लिए सहकारी समितिया को मिलने वाले ब्याज अनुदान की राशी समय पर विभागीय अधिकारी समितिया को नही दे रहे है । जिससे वेतन लेने के लिए समितियों में लाले पड़ रहें हैं और पैक्स कर्मियों को उधारी की आजीविका चलाने पर आत्मग्लानि हो रहीं है । आखिर कहां अटका पड़ा है पैक्स कर्मियों का वेतन ?... यह जिला कलेक्टर जालोर के लिए जांच का विषय है । क्या जिला कलेक्टर जांच कर इन पैक्स कर्मियों की समस्याओं का समाधान कर पाएंगे या यु ही ऐसे ही चलता रहेगा ।