सार
Baran : जिला स्तरीय मेगा इवेंट जिला परिषद सभागार में आयोजित हुआ, इस दौरान नवगठित सहकारी समितियों को पंजीकरण प्रमाणपत्र, रू-पे किसान क्रेडिट कार्ड और माइक्रो एटीएम वितरित किए
विस्तार
बारां, 25 दिसंबर। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने बुधवार, को नई दिल्ली में एक राष्ट्रीय सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से 10,000 से अधिक एम-पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियां राष्ट्र को समर्पित किए। इसी क्रम में जिला स्तरीय मेगा इवेंट जिला परिषद सभागार में आयोजित हुआ। इस दौरान नवगठित सहकारी समितियों को पंजीकरण प्रमाणपत्र, रू-पे किसान क्रेडिट कार्ड और माइक्रो एटीएम वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा, सहकारिता राज्यमंत्री श्री गौतम कुमार दक, गृह राज्यमंत्री श्री जवाहर सिंह बेडम सहित अन्य जनप्रतिनिधि जयपुर से वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े। सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सहकारिता मंत्रालय हर पंचायत में सहकारी समितियों की स्थापना सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे स्थानीय स्तर पर विकास और आत्मनिर्भरता के अवसर उपलब्ध हो सकें। नवनिर्मित एम-पैक्स ग्रामीण क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता और आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। एम-पैक्स न केवल वित्तीय सेवाएं प्रदान करेगी, बल्कि ग्रामीण समुदायों के एक साथ आने और सहयोगात्मक रूप से काम करने के लिए एक मंच भी प्रदान करेंगी।
श्री शाह ने सहकारी समितियों को स्थानीय समुदायों, विशेष रूप से महिला-नेतृत्व वाली पंचायतों को सशक्त बनाने के महत्व पर बल दिया है। नवनिर्मित बहुद्देशीय प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के ग्रामीण क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता और आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है। ये समितियाँ न केवल वित्तीय सेवाएं प्रदान करेगी, बल्कि ग्रामीण समुदायों के एक साथ आने और सहयोगात्मक रूप से काम करने के लिए एक मंच भी प्रदान करेंगी। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर दिवांशु शर्मा, उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, केदार मल मीणा, प्रबंध संचालक, बारां जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि., श्रीमती प्रमोद चारण, एवं जिले की विभिन्न सहकारी समितियों के अध्यक्ष एवं समिति व्यवस्थापक एवं बैंक के अन्य अधिकारी व कर्मचारी सहित लगभग 240 कृषक उपस्थित रहे।
पंजीयन प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया
प्रबन्ध निदेशक सौमित्र कुमार मंगल ने बताया कि सहकार से समृद्धि अभियान अन्तर्गत राजस्थान सहकार ग्रामीण गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना अन्तर्गत श्री नवीन नागर एवं श्री जितेन्द्र नागर निवासी कलमण्डा को गोपाल क्रेडिट कार्ड से सम्मानित किया गया। इसी क्रम में 05 नवीन बहुउद्देशीय सहकारी समितियों नियाणा, छत्रपुरा, रामपुर टोडिया, नारेडा एवं सोरखण्ड कलां के अध्यक्षगणों को पंजीयन प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार नवगठित 05 दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों क्रमशः भैरवपुरा, पठारी, भूलोन, डाबरी एवं दीगोद खालसा के अध्यक्षगणों को पंजीयन प्रमाण पत्र उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, बारां एवं प्रबन्ध निदेशक, केन्द्रीय सहकारी बैंक, बारां द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में किसानों व ग्रामीण समुदायों की आजीविका को स्थिर करने, उन्हें आय के अतिरिक्त स्रोत प्रदान करने और टिकाऊ कृषि प्रथाओं को बढ़ावा देने के अवसर पर भी विचार-विमर्श हुआ।