
श्रीगंगानगर, 5 जून। दी गंगानगर केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड की विकासोन्मुख कार्य योजना (डीएपी) की बैठक जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान जिला कलक्टर द्वारा सहकारी बैंक की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बैठक में जिला कलक्टर द्वारा सहकारी बैंक को कम लागत की अमानतों को बढ़ाने तथा बैंकिंग सुविधाओं को समस्त पात्र तक पहुंचाने हेतु निर्देशित किया गया। किसान समृद्धि योजना, कृषक समग्र विकास योजना, सहकारी फसल ऋण योजना सहित विभिन्न योजनाओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सहकार से समृद्धि की भावना के अनुरूप कार्य करते हुए किसानों को लाभान्वित किया जाये।
डीडीएम नाबार्ड श्री अमरजीत सिंह द्वारा बैंक कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये। सहकारिता विभाग के अतिरिक्त रजिस्ट्रार बीकानेर श्री राजेश टाक द्वारा अधिकाधिक नये सदस्य बनाते हुए विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर शीर्ष बैंक से श्री आरपी गवारिया, एसीएम श्रीमती स्वाति गुप्ता, दी गंगानगर केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक श्री संजय गर्ग, श्री विकास गर्ग सहित अन्य मौजूद रहे।


