बाड़मेर, 4 फरवरी। राजस्व, उप निवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री हरीश चौधरी शुक्रवार 5 फरवरी को बाड़मेर आएंगे।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री चौधरी जोधपुर से दोपहर 12 बजे प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे बायतु पहंुचेगे तथा बायतु पंचायत समिति क्षेत्र में आमजन से रूबरू होकर उनकी जन समस्याएं सुनेंगे तथा रात्रि विश्राम बाड़मेर में करेंगे। राजस्व मंत्री चौधरी शनिवार 6 फरवरी को बाड़मेर से प्रातः 9.30 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे पोकरासर पहुंच जन सुनवाई करेंगे। इसके पश्चात् दोपहर 12 बजे धनाऊ पंचायत समिति भवन का लोकार्पण करेंगे। राजस्व मंत्री चौधरी दोपहर 1.30 बजे ग्राम पंचायत केकड़ में जन सुनवाई करने के बाद नवनिर्वाचित प्रधान की धन्यवाद सभा में भाग लेंगे तथा इसके बाद बाडमेर पहुंच कर रात्रि विश्राम करेंगे।