पोस मशीन से मोबाइल पर भेजे गये ओटीपी के सत्यापन से होगा राशन वितरण

जून माह में उपभोक्ताओं को मिलेगा 10 किलो गेहूँ

जालोर 28 मई। खाद्य विभाग के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा योजना के नियमित एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत माह जून, 2021 के गेहूं का एक साथ 5 किलो नियमित एवं 5 किलो अतिरिक्त गेहूँ दिया जायेगा जिससे प्रति व्यक्ति 10 किलो गेहूँ वितरण होगा वही राशन का वितरण पोस मशीन के माध्यम से मोबाइल नं. पर भेजे गये ओटीपी के सत्यापन के आधार पर किया जायेगा। 
जिला रसद अधिकारी लल्लूराम मीणा ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 1 जून, 2021 से 5 किलो प्रति व्यक्ति अतिरिक्त गेहूँ का निःशुल्क वितरण किया जायेगा। राशन डीलर द्वारा राशनकार्ड नम्बर पोस मशीन पर प्रविष्ट करने पर लाभार्थी के आधार पर डेटाबेस में उपलब्ध मोबाइल नम्बर पर ओटीपी भेजा जायेगा। लाभार्थी द्वारा प्राप्त ओटीपी उपलब्ध करवाने के पश्चात् पोस मशीन में ओटीपी नम्बर दर्ज कर सत्यापन उपरान्त राशन का वितरण पोस मशीन से कर दिया जायेगा। इस प्रयोजनार्थ लाभार्थियों व उपभोक्ताओं को राशन के गेहूं लेने के लिए आधारकार्ड एवं रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर साथ में लाना अनिवार्य होगा। 
उन्होंने बताया कि यदि आधार ओटीपी के माध्यम से वितरण में कठिनाई हो तो बायोमैट्रिक सत्यापन से पूर्वानुसार वितरण किया जायेगा। वितरण के दौरान राशन डीलर कोविड उचित व्यवहार एवं एसओपी की पालना सुनिश्चित करेंगे।
error: Content is protected !!