सार
Baran : बैंक की शाखा अटरू के अधीन आने वाली ग्राम सेवा सहकारी समिति आटोन के मृतक कृषक महावीर मीणा की नॉमिनी पत्नि श्रीमती सुगना देवी के बचत खाता में 10 लाख रू की जमा राशि कर दी गई.
विस्तार
बारां, 20 सितम्बर। जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0, बारां के प्रबंध निदेशक सौमित्र कुमार मंगल ने बताया कि राज सहकार व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना 2022-23 के अन्तर्गत बैंक की शाखा अटरू के अधीन आने वाली ग्राम सेवा सहकारी समिति आटोन के बीमित कृषक श्री (स्व०) महावीर मीणा का उक्त योजनान्तर्गत दिनांक 31 अगस्त, 2022 को बीमा किया गया था । उक्त कृषक की दिनांक 14 मार्च, 2023 को सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी जिसके परिणामतः उक्त कृषक का मृत्यु दावा सम्बन्धित बीमा कम्पनी को अग्रेषित किया गया था ।
जिसकी दावा राशि रू. 10 लाख सम्बन्धित बीमा कम्पनी द्वारा 12 सितम्बर को मृतक कृषक की नॉमिनी पत्नि श्रीमती सुगना देवी के बचत खाता में जमा कर दी गई है। बैंक के प्रधान कार्यालय, सहकार भवन, कोटा रोड़. बारां में उक्त नॉमिनी को श्री राधेश्याम बैरवा, विधायक, बारां-अटरू, श्री सौमित्र कुमार मंगल, प्रबंध निदेशक, बैंक तथा श्री केदारमल मीणा, उप रजिस्ट्रार, बारां की उपस्थिति में मय दस्तावेज उक्तानुसार जमा राशि की सूचना दी गई, राशि 10 लाख रुपये की प्राप्ति पर बीमित के परिजनों की ओर से संतोष व्यक्त किया गया।