पेन डाउन हड़ताल 10 मई तक स्थगित

भरतपुर । डिजिटल डेस्क | 1 मई | जिले की ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) के कार्मिकों ने राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ (RSKS) के बैनर तले पेन डाउन स्ट्राइक करते हुए सम्पूर्ण कार्य का बहिष्कार करने पर, प्रबंध निदेशक (M.D.) भरतपुर सीसीबी (CCB) की ओर से शीर्ष बैंक (Apex Bank) के प्रबंध निदेशक (M.D.) को एक पत्र लिखकर अतिशीघ्र बकाया ब्याज अनुदान की राशि का आंवटन करवाने की मांग की है। साथ ही, पत्र में बताया गया हैं कि अल्पकालीन फसली ऋणों को समय पर चुकाने वाले कृषकों के पेटे राज्य सरकार से देय ब्याज अनुदान की राशि सितम्बर 2022 से दिसंबर 2022 तक एवं अप्रेल 2023 से मार्च 2024 तक प्राप्त नहीं होने के कारण समितियों को देय 2 प्रतिशत ब्याज अनुदान राशि का भुगतान नहीं हो पाया है। जिसके कारण, राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ द्वारा 5 अप्रैल को 7 दिवस में ब्याज अनुदान का भुगतान नहीं होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी ज्ञापन के माध्यम से दी गई थी ।

वही, आज सीसीबी कार्यक्षेत्र की सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों द्वारा सम्पूर्ण बैंक कार्यक्षेत्र में पेन डाउन स्ट्राइक करते हुए कार्य का बहिष्कार कर दिया गया। जिसके पश्चात बैंक प्रबंधन द्वारा इस मामले में व्यवस्थापकों के प्रतिनिधियों से तुरन्त चर्चा की गयी तथा ब्याज अनुदान की राशि शीघ्र दिलवाने का आवश्वासन देने पर व्यवस्थापकों ने पेनडाउन स्ट्राइक को 10 मई तक स्थगित कर दिया है।

पिछले दिनों दिए गए ज्ञापनों पर आज जिलेभर के व्यवस्थापकों के प्रतिनिधी मण्डल की सीसीबी एमडी के साथ हुई वार्ता के पश्चात 10 मई तक पेन डाउन स्ट्राइक को स्थगित कर दिया हैं, अगर 10 मई तक ब्याज अनुदान की राशि का आंवटन नहीं होता हैं, तो जिला इकाई द्वारा ठोस रणनिति बनाई जाएगी ।
-नीतेन्द्र कुमार शर्मा, सहकारी कर्मचारी संघ भरतपुर

error: Content is protected !!