सहकारी कर्मचारी संघ की सीकर एवं नीमकाथाना जिला स्तरीय कार्यकारिणी का गठन

Sikar News : कार्यकारिणी गठन के पश्चात उपस्थित पदाधिकारी गण

सीकर । डिजिटल डेस्क | 10 अगस्त | केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) के कार्यक्षेत्र में संचालित ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) में कार्यरत कार्मिकों की एक मीटिंग का आयोजन राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जयपुर (RSKS) के निवर्तमान वरिष्ठ उपाध्यक्ष महादेवसिंह ऐचरा की अध्यक्षता में शनिवार को खाटू श्याम जी की नगरी में स्थित ग्राम सेवा सहकारी समिति परिसर में किया गया, इस दौरान सीकर एवं नीमकाथाना जिले में राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ (RSKS) की जिला स्तरीय कार्यकारिणी का गठन हुआ, जिसमें अमरसिंह जीतरवाल नाथूसर को नीमकानाथा जिला अध्यक्ष एवं दुर्गासिंह सुंडा को सीकर जिला अध्यक्ष निर्वाचित किया, वही, दोनो जिला कार्यकारिणी में संयुक्त रुप से महादेवसिंह ऐचरा को सरंक्षक बनाया गया, इसके अलावा, एक जिला संघर्ष समिति का भी गठन किया गया हैं, जिसमें सतीश कुमार को अध्यक्ष, दुर्गासिंह सुंडा एवं अमरसिंह जीतरवाल को सदस्य, वही, समस्त शाखाओं के शाखा अध्यक्ष को संघर्ष समिति का सदस्य भी बनाया गया है, जो केंद्रीय सहकारी बैंक सीकर से जिला स्तरीय मांगों को लेकर संघर्ष करेंगी ।

नीमकाथाना जिला कार्यकारिणी का गठन

नीमकाथाना जिला कार्यकारिणी में अमरसिंह जीतरवाल को अध्यक्ष, वही, उपाध्यक्ष के पद पर भागीरथसिंह मान एवं पूरणमल गुर्जर, महामंत्री के पद पर विक्रमसिंह यादव, मंत्री के पद पर छाजू राम सैनी, कोषाध्यक्ष के पद पर सुरेश कुमार यादव, प्रवक्ता के पद पर मोहर सिंह जाखड़, संगठन मंत्री के पद पर महेश कुमार मीणा, जिला सचिव के पद पर सीताराम यादव, उपसचिव के पद पर विनोद कुमार सैनी को निर्विरोध चुना गया है। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर सुरेश कुमार चौधरी, पृथ्वी सिंह धायल, रोशन लाल सैनी, सुरेंद्र सिंह राव, राहुल जांगिड़ को निर्वाचित किया गया है।

सीकर जिला कार्यकारिणी का गठन

सीकर जिला कार्यकारिणी में दुर्गासिंह सुंडा को अध्यक्ष, वही, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर राम रतन बिजारणिया, उपाध्यक्ष के पदपर अनिल कुमार बगड़िया, महामंत्री के पद पर फूलचंद सिमार, कोषाध्यक्ष के पद पर सतीश कुमार, प्रवक्ता के पद पर शंकर सिंह बाजौर, संगठन मंत्री के पद पर देवेंद्र पूनिया, जिला सचिव के पद पर मुकेश कुमार, जिला उप सचिव के पद पर ओमप्रकाश जाखड़ को निर्विरोध चुना गया है, इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर रिछपाल सिंह, शैलेश शर्मा, सांवरमल, ओम प्रकाश सुंडा को निर्वाचित किया गया है।

error: Content is protected !!