सार
जिला कलक्टर ने कुण्डेरा ग्राम सेवा सहकारी समिति का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थापक राजेन्द्र शर्मा से सहकारी समिति द्वारा कृषक हित में किए जा रहे कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

विस्तार
सवाई माधोपुर, 13 फरवरी। ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड कुण्डेरा का जिला कलक्टर ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने इस दौरान व्यवस्थापक राजेन्द्र शर्मा से सहकारी समिति द्वारा कृषक हित में किए जा रहे कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने इस दौरान कृषकों को दिए जा रहे ऋण वितरण, दुर्घटना बीमा, सहकारिता बीमा का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक किसानों को सहकारिता से जोड़ने के निर्देश प्रदान किए।
इस दौरान उन्होंने दुर्घटना एवं सहकारिता बीमा की जानकारी अंकित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने नाबार्ड के सहयोग से जीएसएस परिसर में बनने वाली बीज दवाईयों के विक्रय हेतु कार्य जल्दी कराने के निर्देश दिए ताकि सोसायटी की आय में वृद्धि हो और कृषकों को इसका लाभ मिल सकें।
इस दौरान व्यवस्थापक ने जिला कलक्टर को नैनो दवा छिड़काव के लिए मशीनों का अभाव होने की बात भी कहीं। पुराने गोदाम की मरम्मत कार्य करवाने की मांग भी जिला कलक्टर से की है।

 
								

 
                                             
                                             
                                            