बकाया ब्याज अनुदान राशि के भुगतान की उठी मांग

सार

GangaNagar : राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जिला इकाई श्रीगंगानगर के जिला अध्यक्ष पवन कुमार मंडा एवं प्रदेश महामंत्री रामभगत शर्मा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर एवं सीसीबी एमडी को चार सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपकर दिपावली तक लंबित मांगों के निस्तारण की उठाई मांग

a यूनियन जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपते हुए सहकारी समिति व्यवस्थापक 

विस्तार

श्रीगंगानगर । डिजिटल डेस्क | 25 अक्टूबर | जिले की ग्राम सेवा सहकारी समितियों को अल्पकालीन फसली ऋण की वसूली पेटे देय ब्याज अनुदान की राशि का भुगतान करने की मांग को लेकर राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जयपुर (सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ) जिला इकाई श्रीगंगानगर की ओर से जिला कलेक्टर एवं सीसीबी प्रबंध निदेशक को ज्ञापन सौंपकर ग्राम सेवा सहकारी समितियों को 31 मार्च 2024 तक की शेष बकाया 2 प्रतिशत ब्याज अनुदान राशि का भुगतान करने की मांग उठाई गई हैं, साथ ही, वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर 2 प्रतिशत ब्याज अनुदान समिति के बचत खाते में जमा करने की मांग दोहराई गई हैं, यूनियन की ओर से सौंपे गए ज्ञापन के अनुसार समिति के ऑनलाइन खातों में 30 सितबंर 2022 से 31 सितबंर 2024 तक ब्याज लगाया गया है जिसको BGL में लेकर जाना था, मगर आज दिन तक ब्याज खातों में पड़ा है, खातों से ब्याज राशि घटाकर लिखनी थी मगर नहीं लिखी गई जिससे समितियों को ब्याज का नुकसान हो रहा है, वही दीपावली तक बकाया ब्याज अनुदान की राशि का भुगतान नहीं होता है तो रबी सीजन फसली ऋण वितरण वसूली से लेकर पैक्स कम्प्यूटरीकरण योजना के कार्य का बहिष्कार किया जाएगा ।

error: Content is protected !!