रैगिंग एक अपराध है – डॉ. आसेरी

एंटी रैगिंग कमेटी की प्रथम बैठक का आयोजन

 

बाडमेर, 29 जनवरी। मेडिकल कालेज प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ आर के आसेरी की अध्यक्षता में कॉलेज परिसर एवं कॉलेज के बाहर सार्वजनिक जगहों पर रैगिंग को रोकने हेतु एंटी रैगिंग कमेटी की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान डॉ आसेरी ने कहा कि रैगिंग एक अपराध है इसकी रोकथाम के लिए कॉलेज प्रशासन द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया है। उन्होने कॉलेज परिसर एवं कॉलेज के बाहर सार्वजनिक जगहों पर रैगिंग को रोकने के प्रयास करने हेतु विस्तार से समीक्षा की गई। उन्होने एंटी रैगिंग कमेटी के कार्यों के बारे में अवगत कराया। बैठक में अवगत कराया गया कि एंटी रैगिंग कमेटी हेतु समन्वयक डॉ दिनेश परमार को बनाया गया है। एंटी रैगिंग स्क्वायड में छात्र छात्राओं के लिए अलग से दो टीमों का गठन किया गया है, जिसमें छात्राओं के प्रभारी डॉ पुष्पावती जैन, डॉ कमला वर्मा, डॉ अलका लूनिया एवं डॉ ज्योति पांडे वार्डन छात्रा रहेंगी। इसी तरह छात्रों में रैगिंग रोकने हेतु एंटी रैगिंग स्क्वायड में डॉ दिनेश परमार,  डॉ अमित शांडिलय छात्र वार्डन, डॉ दीपक तंवर एवं डॉ विक्रम सिंह को शामिल किया गया है।बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता, स्वयंसेवी संस्थान, पुलिस विभाग, प्रशासन के अधिकारी एवं मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक शिक्षको एवं मीडिया प्रभारी इत्यादि ने भाग लिया। बैठक के दौरान मीडिया प्रतिनिधि, एस एच ओ पर्वत सिंह, कैलाश मेहता, विजय कुमार, डॉ खुशाल भरंग, डॉ प्रकाश  भी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!