प्रदीपसिंह चौहान तीसरी बार सियाणा सहकारी समिति से निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

जालोर । डिजिटल डेस्क I 22 सितम्बर I जिले की पैक्स-लैम्पस में चली रही तृतीय चरण की चुनाव प्रक्रिया में सियाणा ग्राम सेवा सहकारी समिति (Siyana Village Service Cooperative Society) के चुनाव में प्रदीपसिंह चौहान तीसरी बार समिति के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए है। जिले की अ-श्रेणी में चयनित सियाणा ग्राम सेवा सहकारी समिति का पंजीयन 19 सितम्बर 1959 में हुआ था, प्रदीपसिंह चौहान 2006 से समिति में लगातार अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हो रहे है। निर्वाचन अधिकारी कृष्ण कुमार माली के निर्देशन में गुरुवार को सहकारी समिति में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के चुनाव सम्पन्न हुए। जिसमें उपाध्यक्ष पद पर डूंगर सिंह राठौड़, संचालक मंडल सदस्य के तौर पर जेठूसिंह, मुकनसिंह, अल्केशसिंह, रूपसिंह, देवीसिंह, हीरालाल, निम्बाराम, दिलीपकुमार व सुशीलादेवी निर्विरोध निर्वाचित होने पर निर्वाचन प्रमाण पत्र दिए । इस दौरान नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित संचालक मण्डल का माला-साफा पहनाकर स्वागत करने के पश्चात समिति अध्यक्ष प्रदीपसिंह चौहान ने कहा कि सहकारिता सहकार की भावना से काम करती है। हम सबको मिलकर सहकारिता में योगदान देना होगा। सहकार की वजह से ही किसानों को संबल मिलता है।
समिति सहायक व्यवस्थापक नरपतसिंह चौहान ने बताया कि समिति में 2006 से अब तक तीसरी बार प्रदीपसिंह चौहान अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने गए है, हर बार किसान व ग्रामीण उनको निर्वाचित कराते है।
गौरतलब हैं कि सियाणा मिनी सहकारी बैंक में कुल 25 करोड़ की एफडीआर है। साथ ही सियाणा समिति में वर्तमान में लघु, मध्यम एवं दीर्घ साइज के कुल 500 लॉकर्स उपलब्ध है। सियाणा समिति में कुल 2270 सदस्य है। सियाणा समिति द्वारा इस वित्तीय वर्ष में कुल 2.50 करोड़ रूपये का अल्पकालीन फसली ऋण वितरण किया गया। वही, सियाणा समिति से कुल 105 स्वयं सहायता समूह जुड़े हुए है। सियाणा समिति में ग्रेडिंग एवं सोर्टिंग प्लान्ट हेतु नाबार्ड द्वारा स्वीकृति प्रदान के साथ ही नाबार्ड द्वारा सियाणा समिति हेतु रूरल मार्ट मोबाईल वैन भी प्रदान कर रखी है।

error: Content is protected !!