सेवानिवृत्त प्रबंधक श्री विश्नोई का योगदान भूल नहीं सकते पैक्स कर्मी

जालोर 1 अगस्त 2021। केन्द्रीय सहकारी बैक जालोर के प्रबंधक मंगलाराम विश्नोई के सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष में रविवार को विदाई सह-सम्मान समारोह का आयोजन हुआ । समारोह में राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जिला इकाई जालोर के पूर्व जिला अध्यक्ष भागचंद विश्नोई ने सेवानिवृत्त हुए प्रबन्धक मंगलाराम विश्नोई को साफा पहनाकर भावभीनी विदाई देते हुए, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री विश्नोई कहा कि सेवानिवृत्त प्रबंधक मंगलाराम विश्नोई ने अपने कार्यकाल में पूरी लगन व मेहनत के साथ काम करते हुए बैक और सहकारी समितिया को आगे बढ़ाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है।
ऐसे प्रबंधक के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति नौकरी का हिस्सा होता है। उन्होंने सेवानिवृत्त प्रबंधक श्री विश्नोई के स्वास्थ्य और सुखद जीवन की कामना करते हुए विदाई दी। इस दौरान राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जिला इकाई जालोर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मांगीलाल विश्नोई सहित सांचौर, चितलवाना, अरणाय, धुम्बड़िया शाखाओं के पैक्स कर्मियों ने भी सेवानिवृत्त प्रबंधक श्री विश्नोई को माला एव साफा पहनाकर बहुमान किया ।
सेवानिवृत्त कार्यक्रम में केंद्रीय सहकारी बैक अरणाय शाखा के शाखा प्रबन्धक नवीन सक्सेना, ऋण पर्यवेक्षक तेजाराम देवासी, सहायक कर्मचारी पूनमाराम विश्नोई, चौरा व्यवस्थापक आसूराम विश्नोई, दूठवा व्यवस्थापक भोमाराम विश्नोई, चितलवाना शाखा के ऋण पर्यवेक्षक हनुमानसिह जाट एवं पैक्स कर्मियों सहित बैंक कर्मी भी मौजूद थे।

error: Content is protected !!