नाम वापसी के अंतिम दिवस जालोर जिले में 19 अभ्यर्थियों ने नामांकन लिए वापस

जालोर 9 नवम्बर। जिले में विधानसभा आम चुनाव-2023 के दौरान नाम निर्देशन वापसी के तहत अंतिम दिवस गुरूवार को 19 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन पत्र सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारियों के समक्ष उपस्थित होकर वापस लिए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2023 के तहत नामांकन वापसी के अंतिम दिवस को जिले में 19 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस लिए। गुरूवार को आहोर विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय पिरेन्द्र कुमार, प्रताप आंजना, वैजयंति कुमारी, गोविन्द राम, सुरेश कुमार, शंकर, रणे खां व मांगीलाल ने अपना नामांकन वापस लिया। इसी प्रकार भीनमाल विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के कृष्ण कुमार व बहुजन मुक्ति पार्टी के फोजाराम तथ निर्दलीय भैरसिंह, मांगे खां, भुपेन्द्र कुमार, निम्बाराम, ललित कुमार व सुरेन्द्र कुमार बिश्नोई ने अपने नामांकन वापस लिए।
इसी प्रकार रानीवाड़ा विधानसभा में अभिनव राजस्थान पार्टी के मोहनलाल ने अपना नामांकन पत्र वापस लिए। वही सांचौर विधानसभा में निर्दलीय भलेनाथ व ओखगर ने अपने नाम निर्देशन पत्र वापस लिए। वही गुरूवार को जालोर विधानसभा में किसी अभ्यर्थी ने अपना नामांकन पत्र वापस नहीं लिया।
error: Content is protected !!