शनिवार को जिले में 14 अभ्यर्थियों ने 26 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए

File Photo

जालोर 4 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव-2023 की नाम निर्देशन प्रक्रिया के तहत शनिवार को जिले में 14 अभ्यर्थियों ने 26 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए।
उप निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2023 के तहत नाम निर्देशन प्रस्तुति के छठें दिन शनिवार को आहोर विधानसभा क्षेत्र से छगनसिंह ने भारतीय जनता पार्टी से 2 नामांकन एवं छगना राम ने गण सुरक्षा पार्टी से 2 नामांकन प्रस्तुत किए तथा वैजयंति कुमारी, शंकर, गेनाराम व भूदरमल ने निर्दलीय के रूप में 1-1 नामांकन दाखिल किया। वही जालोर विधानसभा क्षेत्र से रमिला कुमारी ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से 4 नामांकन एवं पवनी देवी ने निर्दलीय के रूप में 2 नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए।
इसी प्रकार भीनमाल विधानसभा क्षेत्र से कृष्ण कुमार ने बहुजन समाज पार्टी से 1 नामांकन तथा सुरेन्द्र कुमार बिश्नोई व रमेश कुमार भण्डारी ने निर्दलीय के रूप में 1-1 नामांकन दाखिल किया। रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से नारायण सिंह देवल ने भारतीय जनता पार्टी व निर्दलीय के रूप में 1-1 नामांकन तथा रतन ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से 3 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए।
वही सांचौर विधानसभा से सुखराम ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से 4 नामांकन पत्र सांचौर रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए।
error: Content is protected !!