सार
hanumangarh : अधिकारियों को फील्ड में उतरने के निर्देश, जनसुनवाई प्रकरणों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं – जिला कलेक्टर

विस्तार
हनुमानगढ़। 23 मई | डिजिटल डेस्क | विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति को लेकर बुधवार को जिला कलेक्टर श्री काना राम ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमे जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री की जनसुनवाई एवं जिला स्तरीय जनसुनवाईयों के परिवादों का 7 दिन में निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें। जिला कलेक्टर ने कहा कि जनसुनवाई के परिवादों की निस्तारण से पहले परिवादियों से बातचीत करें। जनसुनवाई के प्रकरणों का 7 दिन में निस्तारण नहीं करने वाले जिला स्तरीय अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही, जिला स्तरीय अधिकारियों को फील्ड में उतरने एवं अधिक से अधिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला कलेक्टर ने राइजिंग राजस्थान, संपर्क पोर्टल, ई फाइल डिस्पोजल, अवैध खनन पर कार्रवाई, आई गॉट कर्मयोगी, जल जीवन मिशन, लाडो प्रोत्साहन, आरजीएचएस, पंच गौरव, अमृत, स्वनिधि एवं हरियालो राजस्थान योजना की समीक्षा की। मुख्यमंत्री की जनसुनवाई के प्रकरण निस्तारण में लापरवाही बरतने पर जिला कलेक्टर ने केंद्रीय सहकारी बैंक के एमडी को नोटिस जारी करने के आदेश दिए।
बैठक में जिला कलेक्टर सहित एडीएम श्री उम्मेदी लाल मीना, जिला परिषद सीईओ श्री ओपी बिश्नोई, एडिशनल एसपी श्री जनेश तंवर, एसडीएम श्री मांगीलाल, सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, आयुक्त श्री सुरेंद्र यादव सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे ।