
जालोर I डिजिटल डेस्क । 16 सितम्बर I जिले की ग्राम सेवा सहकारी समितियों में इस बार निर्विरोध निर्वाचन का संदेश दिया जा रहा है। जिले की अ-श्रेणी में चयनित नरसाणा ग्राम सेवा सहकारी समिति (Narsana Village Service Cooperative Society) में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष निर्विरोध चुने गए हैं। समिति व्यवस्थापक डायाराम देवासी (Society Manager Dayaram Dewasi) ने बताया कि 1717 सदस्यों वाली नरसाणा सहकारी समिति से जुड़े किसानों ने आपसी सर्वसम्मति से संचालक मण्डल सदस्यों का भी निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न करवाने के पश्चात आज शुक्रवार को पदाधिकारियों के निर्वाचन प्रक्रिया में अध्यक्ष पद पर श्री महेन्द्रसिंह सोलंकी एवं उपाध्यक्ष पद पर श्रीमति मदन कंवर का निर्विरोध निर्वाचन किया। वही, इससे पहले 6 सितम्बर को संचालक मण्डल सदस्य के तौर पर गणपतसिंह, हरीसिंह, उत्तमसिंह, मानसिंह, सोमताराम, मेघाराम, महेन्द्रसिंह, जगाराम, तेजसिंह, रमेशकुमार एवं निरमाकुमारी, मदनकंवर को निर्विरोध निर्वाचित किया गया था ।


